Railway News: रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर रेलवे का बड़ा निर्णय, लिच्छवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट बदला
कई ट्रेनों को किया गया निरस्त

छपरा। वाराणसी मंडल के भटनी–औड़िहार खंड में दोहरीकरण कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसी कड़ी में मऊ–पिपरी डीह के बीच पुल संख्या-84 और पिपरी डीह–दुल्लहपुर के बीच पुल संख्या-91 पर महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग कार्य किया जाएगा। इन कार्यों के पूरा होते ही दूसरी लाइन की कमीशनिंग संभव होगी, जिससे लाइन क्षमता बढ़ेगी, ट्रेनों के परिचालन में सुगमता आएगी और गाड़ियों के समय-पालन में सुधार होगा। इन आवश्यक कार्यों के कारण रेलवे ने ट्रेनों के निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और रि-शिड्यूलिंग की घोषणा की है।
गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण
- 55138/55137 बनारस–भटनी–वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 20 नवंबर 2025 को बनारस एवं भटनी से पूरी तरह निरस्त रहेगी।
- 65134/65133 मऊ–दोहरीघाट–मऊ मेमू गाड़ी 20 नवंबर 2025 को मऊ एवं दोहरीघाट से निरस्त रहेगी।
आंशिक निरस्तीकरण
- 15111 छपरा–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 20 नवंबर को छपरा से चलकर यात्रा मऊ पर समाप्त करेगी। मऊ–वाराणसी सिटी के बीच निरस्त।
- 15112 वाराणसी सिटी–छपरा एक्सप्रेस 20 नवंबर को मऊ से शुरू होगी, वाराणसी सिटी–मऊ के बीच निरस्त।
- 15130 वाराणसी सिटी–गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस 20 नवंबर को मऊ से चलेगी, वाराणसी सिटी–मऊ के बीच निरस्त।
- 15129 गोरखपुर कैंट–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 20 नवंबर को मऊ पर यात्रा समाप्त, मऊ–वाराणसी सिटी के बीच निरस्त।
- 15008 लखनऊ जं.–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 19 नवंबर को गोरखपुर पर यात्रा समाप्त, गोरखपुर–वाराणसी सिटी के बीच निरस्त।
- 15007 वाराणसी सिटी–लखनऊ जं. एक्सप्रेस 20 नवंबर को गोरखपुर से चलेगी, वाराणसी सिटी–गोरखपुर के बीच निरस्त।
- 65132 प्रयागराज रामबाग–मऊ मेमू 20 नवंबर को बनारस पर यात्रा समाप्त, बनारस–मऊ के बीच निरस्त।
- 65131 मऊ–प्रयागराज रामबाग मेमू 20 नवंबर को बनारस से चलेगी, मऊ–बनारस के बीच निरस्त।
मार्ग परिवर्तन (डाइवर्ज़न)
- 14005 सीतामढ़ी–आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 20 नवंबर को निर्धारित छपरा–भटनी–मऊ–औड़िहार मार्ग के बजाय
छपरा–बलिया–गाजीपुर सिटी–औड़िहार होकर चलेगी। - 19489 अहमदाबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस 19 नवंबर को वाराणसी–औड़िहार–मऊ के बजाय
वाराणसी–शाहगंज–मऊ होकर चलेगी। - 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गोरखपुर एक्सप्रेस 19 नवंबर को प्रयागराज–जंघई–वाराणसी–मऊ के बजाय
प्रयागराज–जंघई–जौनपुर–शाहगंज–मऊ होकर चलेगी। - 18201 दुर्ग–गोरखपुर एक्सप्रेस 19 नवंबर को वाराणसी–औड़िहार–मऊ के बजाय
वाराणसी–जौनपुर–शाहगंज–मऊ मार्ग से चलेगी।
रि-शिड्यूलिंग
01028 गोरखपुर–दादर विशेष गाड़ी वर्तमान में गोरखपुर की जगह मऊ से चलाई जा रही यह ट्रेन 20 नवंबर को 40 मिनट देरी से (रि-शिड्यूल) चलेगी।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
दोहरीकरण कार्य से रेल नेटवर्क बेहतर और तेज़ होगा, लेकिन फिलहाल यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य चेक कर लेनी चाहिए। रेलवे ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 4, 2026मशरक नगर पंचायत में ‘इज्जत घर’ अब तक अधूरा, खुले में शौच को मजबूर नागरिक
TechnologyJanuary 3, 2026गाड़ियों के टायर हमेशा काले ही क्यों होते हैं? जानिए इसके पीछे छुपा हैरान करने वाला साइंटिफिक कारण
छपराJanuary 3, 2026School Bus: अब बिना सुरक्षा मानक के नहीं चलेंगी स्कूल बसें, डीटीओ चलाएंगे विशेष अभियान
TechnologyJanuary 3, 2026न्याय में तकनीक से आएगी पारदर्शिता, दूर-दराज़ तक पहुंचेगा इंसाफ: CJI सूर्य कांत







