Railway Duble Line: रेलवे GM ने किया गोरखपुर-पनियहवां रेलखंड का निरीक्षण, 1120 करोड़ की लागत से बन रहा 96KM लंबा रेललाइन
मानसून से पहले सुरक्षा को प्राथमिकता

रेलवे डेस्क। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने 09 जून को गोरखपुर-पनियहवां रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोहरीकरण कार्यों की प्रगति, प्री-मानसून तैयारियों, और संरक्षित रेल संचालन से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सिगनलों की स्पष्ट दृश्यता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने खंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य, स्टेशनों पर पैदल उपरगामी पुलों का निर्माण, दूसरी लाइन के लिए मिट्टी कार्य, पुल निर्माण, अतिरिक्त प्लेटफॉर्म निर्माण तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार जैसी परियोजनाओं का गहन अवलोकन किया।
छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली मथुरा एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेनों का रूट बदला |
गोरखपुर कैंट से पनियहवा होते हुए वाल्मीकिनगर तक डबल रेल लाइन का निर्माण चल रहा है। इस 96 किलोमीटर लंबी लाइन को पांच चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में गोरखपुर कैंट से पिपराइच तक 16.09 किलोमीटर सेक्शन इसी साल तैयार होगा।
रेल मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए 1120.66 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। कुल 95.964 किलोमीटर में से 89.5 किलोमीटर लाइन उत्तर प्रदेश में बिछेगी। बिहार में 6.46 किलोमीटर लाइन का निर्माण होगा। परियोजना को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है।
बिहार में फोरलेन सड़क और पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी, 24 माह में निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य |
इस रूट पर गंडक नदी पर छितौनी-बगहा ब्रिज सहित 12 बड़े और 38 छोटे पुल बनेंगे। 9 क्रॉसिंग स्टेशन और 3 हाल्ट स्टेशन भी प्रस्तावित हैं। पहले चरण में गिट्टी बिछाने, मिट्टी भराई, स्टेशन बिल्डिंग विस्तार और पुलों का काम जारी है।
वर्तमान में इस रूट पर रोजाना करीब 30 यात्री और 25 मालगाड़ियां चलती हैं। सिंगल ट्रैक के कारण ट्रेनों को स्टेशनों पर रुकना पड़ता है। डबल लाइन बनने के बाद ट्रेनें बिना रुकावट चल सकेंगी।
बिहार में नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, नया रेलवे स्टेशन बनेगा, सर्वे का काम शुरू, इन जिलों को होगा बड़ा लाभ |
विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए वह पनियहवां स्टेशन पहुंचीं और पनियहवां-वाल्मीकि नगर के मध्य नारायणी नदी पर प्रस्तावित दोहरीकरण पुल की योजना की जानकारी ली।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनुप कुमार सतपथी, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल तथा मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







