क्राइमछपरा

सारण में बालू और शराब माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, SSP ने दिया आदेश

थानों को सख्त मॉनिटरिंग, त्वरित कार्रवाई और जनता से बेहतर तालमेल का सख्त निर्देश

छपरा। सारण जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नवंबर 2025 की अपराध निरोध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने की। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर, सोनपुर, मढ़ौरा), क्राइम व ट्रैफिक डीएसपी, परि. पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे।

गोष्ठी में एसपी ने कानून-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवत्ता, कांडों के त्वरित निष्पादन, Citizen Centric Policing और अपराध पर निर्णायक कार्रवाई के लिए विस्तृत समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने साफ कहा कि “अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति से किसी स्तर पर समझौता नहीं होगा।सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को बालू, शराब और भू-माफिया द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति की जब्ती का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।सक्रिय अपराधियों, जेल से छूटे अपराधियों और फरारों की सूची अपडेट कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश।प्रत्येक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के थानों से एक-एक कांड स्पीडी ट्रायल के लिए चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने पर फोकस

एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसे मामलों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। हर थाना क्षेत्र में बच्चों का चयन कर थाना विजिट करवाने और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया।

अभया ब्रिगेड को सहयोग

विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों के पास सुरक्षा बढ़ाने और “अभया ब्रिगेड” को आवश्यक सहयोग देने पर बल दिया गया। हर थाना क्षेत्र में प्रतिदिन प्लान ड्यूटी और लगातार वाहन चेकिंग अनिवार्य की गई। रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, हेलमेट आदि से मुंह ढँके संदिग्ध युवकों और बाइकर्स गैंग पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

थाना में आगंतुक पंजी अनिवार्य

थाना आने-जाने वाले हर व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर और उद्देश्य दर्ज करना अनिवार्य किया गया। लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए डायरी राइटिंग कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। S-Drive अभियान चलाकर वारंट, सम्मन और कुर्की के निष्पादन को तेज करने का आदेश दिया गया। शिकायत/सुझाव पेटी को प्रतिदिन खोलकर जनता की शिकायतों का तत्काल निवारण करने को कहा गया।

असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई

बीएनएस धारा-126 के तहत असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश। दोपहर 12 से 2 बजे तक गुंडा परेड और गुंडा पंजी के सभी 14 शीर्षों को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक थानाध्यक्ष को प्रति माह कम से कम दो कांडों का निष्पादन सुनिश्चित करना होगा, जिनमें एक विशेष प्रतिवेदित कांड शामिल होगा। हर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को माह में कम से कम पाँच प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।

ERSS कॉल पर 20 मिनट के भीतर प्रतिक्रिया

कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर हर हाल में 20 मिनट के भीतर पुलिस की प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।

जनता से नम्र व्यवहार और पुलिस अनुशासन

थानों में आने वाले लोगों से नम्र व्यवहार करने और समस्याओं का त्वरित समाधान करने पर जोर दिया गया। सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर वर्दी में उपस्थित रहने और उच्चस्तरीय टर्नआउट बनाए रखने का निर्देश। पासपोर्ट सत्यापान निर्धारित समय सीमा में सत्यापन पूरा करने को कहा गया। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

भूमि विवादों का समाधान

हर शनिवार आयोजित भूमि-विवाद बैठक में प्राप्त सभी मामलों का त्वरित निपटारा किया जाएगा।

नवंबर में 1156 अपराधी गिरफ्तार

अपराध श्रेणीगिरफ्तारी संख्या
हत्या13
हत्या का प्रयास79
दहेज हत्या09
लूट03
आर्म्स एक्ट11
NDPS02
अपहरण06
POCSO05
बलात्कार03
SC/ST एक्ट13
पुलिस पर हमला12
दहेज अधिनियम03
आईटी एक्ट03
विशेष प्रतिवेदित कांड67
चोरी09
खनन06
मद्यनिषेध553
वारंट (गिरफ्तार)324
अन्य कांड35
कुल गिरफ्तारियाँ1156
निष्पादित वारंट1105
निष्पादित कुर्की28

एसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि जिले में शांति-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और जनता के प्रति संवेदनशीलता—दोनों पर समान ध्यान दिया जाएगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close