छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता एवं आधारभूत संरचना के सुदृढीकरण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग एवं भटनी-पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में 27 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक प्री-नान इण्टरलॉक एवं 04 से 08 नवम्बर तक नान इण्टरलॉक कार्य तथा 08 नवम्बर को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन- शार्ट ओरिजिनेशन एवं पुनर्निधारण किया जायेगा ।
निरस्तीकरण
– वाराणसी सिटी से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर से 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– भटनी तथा बरहज से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05149/05150 भटनी-बरहज-भटनी विशेष गाड़ी भटनी से सलेमपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।
– भटनी तथा बरहज से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05151/05152 भटनी-बरहज-भटनी विशेष गाड़ी भटनी से सलेमपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।
– बनारस तथा भटनी से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 01748/01747 बनारस-भटनी-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– वाराणसी सिटी से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– भटनी से 28 अक्टूबर से 09 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर एवं छपरा से 28 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– मऊ एवं छपरा से 28 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05444/05443 गोरखपुर-छपरा-मऊ विशेष निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर से 04 से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– सीवान से 05 से 09 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 30, अक्टूबर एवं 01, 06 तथा 08 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– बनारस एवं गोरखपुर से 02 से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– छपरा एवं नौतनवा से 04 से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– लखनऊ जं0 एवं पाटलिपुत्र से 04, 07 एवं 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
मार्ग परिवर्तन-
– सीतामढ़ी से 27 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-इन्दारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इन्दारा के रास्ते चलाई जायेगी ।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इन्दारा-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
– कटिहार से 27 अक्टूबर से 07 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– दरभंगा से 28 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– नई दिल्ली से 04 से 07 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के 3183-स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– बरौनी से 28 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– नई दिल्ली से 03 से 08 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– अमृतसर से 27 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर,2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– छपरा से 28 तथा 30 अक्टूबर, 02, 04 एवं 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-इन्दारा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इन्दारा के रास्ते चलाई जायेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 एवं 31 अक्टूबर तथा 02, 04 एवं 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इन्दारा-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
– सहरसा से 29 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गोरखपुर से 30 अक्टूबर तथा 05, 06 एवं 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गुवाहाटी से 30 अक्टूबर एवं 06 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गोरखपुर से 01, 04 एवं 08 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-इन्दारा-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज- सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
– नई दिल्ली से 03 से 05 नवम्बर,2023 तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– दुर्ग से 01 नवम्बर,2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-वाराणसी-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर- प्रयागराज-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 03 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– नौतनवा से 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर- अयोध्या-सुलतानपुर-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
– लखनऊ जं0 से 05 एवं 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– पाटलिपुत्र से 05 एवं 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– बरौनी से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– मथुरा जं0 से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 22532 मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– दरभंगा से 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– सहरसा से 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– हावड़ा से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– बनमंखी से 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– अमृतसर से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15232 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– शालीमार से 07 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी- शाहगंज-अयोध्या-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गुवाहाटी से 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– कोलकाता से 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– बरौनी से 29 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– अमृतसर से 04 एवं 05 नवम्बर,2023 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी ।
– डिब्रूगढ़ से 06 नवम्बर,2023 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26, 27, 30 अक्टूबर एवं 02, 03, 06 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ जं. स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 27, 28, 31 अक्टूबर एवं 03, 04, 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी।
– दादर से 28, 29, 31, अक्टूबर एवं 02, 04, 05 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी मऊ जं. स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 30, 31 अक्टूबर एवं 02, 04, 06, 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी मऊ जं. स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी।
– अहमदाबाद से 01, 02, 03, 04, 05, 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 02, 03, 04, 05, 06 एवं 08 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी।
– लखनऊ जं से 01 से 07 नवम्बर, 2023 तक चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर जं. पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-वाराणसी सिटी के बीच निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी से 02 से 08 नवम्बर, 2023 तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.एक्सप्रेस गोरखपुर जं. से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी वाराणसी सिटी-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
– बांद्रा टर्मिनस से 06 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ स्टेशन के बीच निरस्त रहेगी।
पुनर्निधारण
– हटिया से 27 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– हटिया से 28, 30 अक्टूबर, 03, 04, 05, 06, 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– काठगोदाम से 27 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– दरभंगा से 28 एवं 29 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 03 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– नौतनवा से 26, 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 30 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– छपरा से 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
– न्यू जलपाईगुडी से 07 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुडी-नई दिल्ली एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुडी से 180 मिनट पुनर्निधारित कर जायेगी।
– उदयपुर सिटी से 06 नवम्बर, 2023 को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
Publisher & Editor-in-Chief