क्राइमछपरा

Saran News: शराब माफिया और अपराधियों के खिलाफ सारण पुलिस का ‘सुपर स्ट्राइक’, 1156 अपराधी दबोचे गए

1156 अपराधी सलाखों के पीछे, करोड़ों की संपत्ति बरामद

छपरा। सारण जिले में नवंबर माह के दौरान पुलिस ने अपराध और शराबबंदी उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में न केवल कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया बल्कि शराब की तस्करी और अवैध निर्माण को भी प्रभावी ढंग से रोकने का प्रयास किया गया। महीनेभर चले इस अभियान में जहाँ 1156 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई, वहीं 8404 लीटर से अधिक शराब बरामद कर कई अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सारण पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

1156 अपराधी सलाखों के पीछे, करोड़ों की संपत्ति बरामद

जिले में गिरफ्तार किए गए 1156 अभियुक्तों में हत्या, लूट, अपहरण, पॉक्सो, आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त अपराधियों के साथ-साथ शराबबंदी, चोरी, खनन और अन्य मामलों के आरोपी भी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने जिले में लंबित 1105 वारंट और 28 कुर्की मामलों का भी निष्पादन किया।

जिले में शराबबंदी उल्लंघन के खिलाफ चली कार्रवाई में देशी और विदेशी मिलाकर कुल 8404.24 लीटर शराब जब्त की गई। इसके साथ ही 119 अवैध देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और करीब 77,630 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट की गई। अभियान के दौरान विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त हथियार, वाहन, मवेशी, आभूषण, नकदी समेत कई प्रकार के सामान भी बरामद हुए।

अभियान के दौरान कई मामलों में त्वरित विचारण कर 2 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, एक अभियुक्त को 10 वर्ष और एक अन्य को अन्य प्रकार की सजा दिलायी गई। वहीं जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएनएसएस की धारा-126 के तहत 84 और सीसीए-03 के तहत 4 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई।

सारण पुलिस द्वारा की गई इस व्यापक कार्रवाई में अपराध नियंत्रण, शराबबंदी लागू करने, वारंट निष्पादन और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में उल्लेखनीय सफलता मिली है।

गिरफ्तार अभियुक्त – कुल 1156

श्रेणीसंख्या
हत्या13
हत्या का प्रयास79
दहेज हत्या09
लूट03
आर्म्स एक्ट11
NDPS02
अपहरण06
पॉक्सो05
बलात्कार03
SC/ST एक्ट13
पुलिस पर हमला12
दहेज अधिनियम03
आईटी एक्ट03
अन्य विशेष67
चोरी09
खनन06
मद्यनिषेध553
वारंट324
अन्य35

 वारंट और कुर्की निष्पादन

कार्रवाईसंख्या
निष्पादित वारंट1105
कुर्की28

शराब व अन्य जब्ती (मुख्य आंकड़े)

वस्तुजब्त मात्रा/संख्या
शराब (देशी/विदेशी/स्प्रिट)8404.24 ली.
अवैध देशी भट्ठी ध्वस्त119
नष्ट अर्धनिर्मित शराब77,630 ली.
स्मैक9.03 ग्राम
देशी कट्टा/पिस्टल14
देशी रायफल01
कारतूस07
खोखा/मैगजीन15
मोटरसाइकिल/स्कूटी37
3/4 चक्का वाहन12
बालू लदा ट्रक/ट्रैक्टर29
नाव02
मोबाइल26
स्वर्ण आभूषण485.74 ग्राम
चांदी के आभूषण339.70 ग्राम
नकद₹23,96,847

निरोधात्मक कार्रवाई

कानूनसंख्या
बीएनएसएस धारा 12684
CCA-0304

सजा (त्वरित विचारण)

प्रकारसंख्या
आजीवन कारावास02
10 वर्ष की सजा01
अन्य प्रकार की सजा01

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close