• पिकअप सहित चालक का किया गया था अपहरण
• एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने किया सफल उद्भेदन
छपरा। सारण जिले के आमनौर में हुई पिकअप चालक के अपहरण कांड का पुलिस ने सफल उद्वेदन कर लिया है। अपहरण में संलिप्त अपहरणकर्ता को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। 21 जुलाई को सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के हरनारायण गांव से एक व्यक्ति के द्वारा पिकअप को बुक किया गया और बिहार के वैशाली जिला के सराय में ले जाकर पिकअप सहित चालक को गायब कर दिया गया। जिसके बाद अमनौर थाना क्षेत्र के आमनौर अगवान गांव निवासी पिकअप चालक संतोष कुमार के परिजनों के द्वारा थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्बोधन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर नवल टोला निवासी उमेश राय के पुत्र सचिन कुमार दशा वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक हसारगंज पठान टोला निवासी मोहम्मद अशफाक के पुत्र मोहम्मद इरशाद को एसआईटी के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि पिकअप चालक को नशा खिलाकर पिकअप सहित अपहरण किया गया था।
गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर अपहृत पिकअप चालक संतोष कुमार को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में एक पिकअप वैन और दो मोबाइल बरामद किया गया है।
Publisher & Editor-in-Chief