![](https://sanjeevanisamachar.com/wp-content/uploads/2024/09/20240110_113038.png)
छपरा। बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए छपरा में रोजगार मेला का आयोजन कर नौकरी दी जायेगी। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 से अपराहन 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें नियोजक चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, सिवान के द्वारा सारण, छपरा हेतु रिक्तियों के विरुद्ध चयन किया जाएगा।
50 रिक्त पद हेतु चयन किया जाएगा
जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस नियोजन कैंप में CUSTOMER RELATIONSHIP EXECUTIVE, (CRE) के 50 रिक्त पद हेतु चयन किया जाएगा। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं पास होना आवश्यक है। उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई है। वेतन-11080 रुपया के अलावा इंसेंटिव 5000 से 10000 रुपया होगा।
![](https://sanjeevanisamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/20240430_171730.png)
![](https://sanjeevanisamachar.com/wp-content/uploads/2024/06/20240610_155843.png)
![](https://sanjeevanisamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/20240121_123355.png)
पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा निबंधन
नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो l नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है l कोई भी अभ्यर्थी स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाइन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी। अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी ऑनलाइन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है l
Publisher & Editor-in-Chief