क्राइमछपरा

छपरा में भोले-भाले यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छपरा। छपरा जंक्शन से उतरने वाले यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को भगवान बजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । कुछ दिनों से भोले-भाले यात्रियों को लिफ्ट देने के नाम पर अपने झांसे में लेकर समान पैसा, ज्वेलरी, लूटने वाले गिरोह सक्रिय हो गया था। जिसमें शामिल भगवान बाजार थाने की पुलिस ने सोमवार को एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी के पास से 50000 हजार रुपया नगद, एक मोबाईल तथा एक बोलेरो जब्त किया गया है। आप को बता दे की 19-04-24 को भगवान बजार थाना अंतर्गत छपरा जंक्शन के बाहर चार अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति से लिफ्ट देने के नाम पर गाड़ी में बैठाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद भगवान बजार थाना में जलालपुर थाना क्षेत्र के स्व रामकिशुन मांझी के पुत्र देववल्लम मांझी द्वारा प्राथमिक दर्ज कराई गई।

दर्ज प्राथमिक में बताया गया कि छपरा जंक्शन के बाहर खड़े थे तो एक बोलेरो गाड़ी में कुछ चार अज्ञात व्यक्ति आये और लिफ्ट देने की बात कही मेरे मना करने के बाद वो अपने झांसे में ले लिए और गाड़ी में बैठा कर रास्ते में ले जाकर नगद 70000 हजार रुपया तथा बैग छीन कर गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया। सारण एसपी ने जारी प्रेस रिलीज में बताया की इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी के माध्यम से जांच कर एक अपराधी को मोतिहारी से उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है.

गिरफ्तार अपराधी की पहचान मोतिहारी जिला के डुमरी घाट थाना क्षेत्र सरैया बदुरहा निवासी आस मोहमद अंसारी के पुत्र अहमजद हुसैन के रूप में पहचान हुई है। गिरफ्तार अपराधी द्वारा घटना में संलिप्ता स्वीकार की गई है उसके निशानदेही पर लूटी गई 50000 हजार रूपया नगद, घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी एक मोबाईल, एक बैग बरामद किया गया। 19 -04-2024 को एक और बुजुर्ग तम्पति से भी गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

पीड़ित भोजपुर जिला के बबूरा गांव निवासी नागेंद्र सिंह व उनकी पत्नी थी।छापेमारी दल में शामिल भगवान बजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, व अन्य पुलिस कर्मी थे।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close