छपरा : सारण पुलिस लोक सभा आम चुनाव को शांति महौल में सम्पन्न कराने के लिए पुरे तरीके से चुस्त दुरस्त है और पुरे मुस्दैदी से संघन जांच अभियान चला रही है। चुनाव में शराब की तस्करी, हथियार की तस्करी, एवं मोटी रकम लेकर चलने वालों के साथ नदी के रास्ते शराब की तस्करी करने वालों के लिए सजग दिख रही है। इसी क्रम में विभिन्न कांडो के आरोप में कुल 29 लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।
सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया की बलत्कार के कांड में एक, चोरी के कांड में एक, खनन के कांड में पांच, उत्पाद के कांड में 21, वारंट के एक आरोपी शामिल है। वही वारंट का 28 निष्पादन किया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 372.2 देशी तथा 4.14 विदेशी शराब जप्त की है। संघन वाहन चेकिंग अभियान में दो लाख उनतीश हजार, रूपये जुर्माना के रूप में वसूला है। जप्त वाहनों में एक ट्रक, तीन ट्रैक्टर, तीन मोटरसाइकिल, पांच मवेशी,किया गया। एक अपहरता की बरामदगी की गई है।
Publisher & Editor-in-Chief