क्राइमछपरा

Murder In Saran: सारण में PDS दुकानदार की सोते समय धारदार हथियार से निर्मम हत्या

अष्टयाम के शोर में छिप गई वारदात

छपरा। सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के भालुआ बुजुर्ग गांव में सोमवार की रात एक वृद्ध जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतक की पहचान गांव के ही निवासी स्वर्गीय शिवपूजन यादव के पुत्र 66 वर्षीय बलिराम यादव उर्फ बलि यादव के रूप में हुई है। वह वर्षों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदार के रूप में कार्यरत थे।

पेड़ के नीचे सोते समय हमला

ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, बलिराम यादव प्रतिदिन की तरह रात में घर के बाहर पेड़ के नीचे सोए थे। सुबह जब देर तक वे नहीं उठे, तो उनकी पत्नी प्रभावती देवी उन्हें जगाने गईं। पास पहुँचते ही उन्होंने खून से लथपथ शव देखा। गले और सिर पर धारदार हथियार के वार के गहरे निशान पाए गए।

हत्या की वारदात के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अष्टयाम के शोर में छिप गई वारदात

बताया जाता है कि घटना वाली रात घर से कुछ दूरी पर अष्टयाम का आयोजन हो रहा था। कार्यक्रम के शोर के कारण किसी को हमला होने की भनक तक नहीं लगी। इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मांझी थानाध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फारेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है—चाहे वह पुरानी रंजिश हो, दुकानदारी विवाद हो या कोई पारिवारिक मुद्दा।

घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close