राजनीति

Train Update: छपरा के रास्ते चलने वाली पाटलीपुत्र-बलिया और पटना-थावे एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ अवधि विस्तार

दीपावली-छठ में यात्रियों की होगी सहूलियत

छपरा। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। दीपावली और छठ पर्व पर घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पाटलिपुत्र–बलिया और पटना–थावे एक्सप्रेस विशेष ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी गई है।

रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें अपने पूर्ववत निर्धारित समय, ठहराव और मार्ग पर ही चलेंगी, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

विस्तारित अवधि और फेरों की संख्या

05297/05298 पाटलिपुत्र–बलिया–पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी

  • संचालन अवधि: 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2025
  • कुल फेरों की संख्या: 61
  • कोच संरचना: 08 मेमू कोच

03215/03216 पटना–थावे–पटना विशेष गाड़ी

  • संचालन अवधि: 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2025
  • कुल फेरों की संख्या: 61
  • कोच संरचना: 22 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच + 02 एस.एल.आर.डी. कोच (कुल 24 कोच)

त्योहारों पर बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर फैसला

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दीपावली और छठ जैसे पर्व पर यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। बिहार से बलिया, थावे और पटना की ओर भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। खासकर छपरा और आसपास के क्षेत्रों से इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है।

यात्रियों ने भी रेलवे प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि त्योहारों पर टिकटों की किल्लत आम समस्या रही है, लेकिन अतिरिक्त फेरों से काफी राहत मिलेगी।

मुख्य बिंदु

  • दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे का फैसला
  • पाटलिपुत्र–बलिया और पटना–थावे विशेष ट्रेनों की अवधि 30 नवम्बर तक बढ़ाई गई
  • दोनों गाड़ियां मिलाकर कुल 122 फेरे होंगी
  • पर्याप्त कोच लगाकर यात्रियों को सुविधा सुनिश्चित करने का प्रयास

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close