राजनीति

छपरा में नौकरियों की भरमार, रेल पहिया और रेल इंजन कारखाना में नौकरी का सुनहरा अवसर

छपरा। अगर आप बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में है तो अब आपकी तलाश पूरी होने वाली है। छपरा में रोजगार मेला आयोजित कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया करायी जायेगी।  20 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में किया जाएगा।

रेल पहिया कारखाना बेला, रेल इंजन कारखाना मढ़ौरा में नौकरी:

इस रोजगार मेला में तकनिकी एवं गैर तकनिकी क्षेत्र की देश की नामी कम्पनियां भाग ले रही है। रोजगार के इच्छुक अभियर्थी इस रोजगार मेला में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस रोजगार मेला में स्थानीय कम्पनी रेल पहिया कारखाना बेला, रेल इंजन कारखाना मढ़ौरा, अखण्ड जयोति आँख अस्पताल मस्तीचक, ऋषभ ऑटोमोबाइल छपरा, सीटी कार्ट छपरा, इत्यादि कम्पनियां भाग ले रही हैं।

advertisement

योग्यता और सैलरी:

रोजगार मेला में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, Diploma, B-tech होना आवश्यक है।  वेतन न्यूनतम 12500-27500 रुपये तक होगा ।

advertisement

ऑनलाइन करें निबंधन:

नियोजन मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो।नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close