सारण में अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा : छपरा जलालपुर मुख्य मार्ग स्थित गोवर्धन दास पोखरा से पहले न्यू पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को एक अज्ञात चार पहिया वाहन से कुचलकर बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, जिसके कारण सड़क पर शव पड़े रहने के कारण घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी के तुर्क वलिया गांव निवासी 45 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और वे रोते-रोते घटना स्थल पर पहुंचे।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शैलेन्द्र सिंह गुदरी बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना के कारण उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वाहन चालक घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया, जिससे हादसा और भी अधिक भयानक हो गया।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।