क्राइमछपरा

सारण में शौचालय को लेकर दो भाइयों के बीच हुई खूनी संघर्ष में एक की मौत

एक गंभीर घायल, आरोपी गिरफ्तार

छपरा: सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव में बुधवार की सुबह पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया। संयुक्त परिवार के शौचालय घर को लेकर उत्पन्न हुए मामूली विवाद में दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, झूलन साह और शंभू साह, दोनों सगे भाई हैं। गुरुवार की सुबह करीब 7 बजकर 7 मिनट पर दोनों के बीच शौचालय के उपयोग को लेकर कहासुनी हो गई। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि झूलन साह ने आवेश में आकर चाकू से अपने भाई शंभू साह और भतीजे संजीत साह पर हमला कर दिया।

हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल मढ़ौरा में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने शंभू साह को मृत घोषित कर दिया, जबकि संजीत साह की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया है।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी झूलन साह और उसकी पतोहु (पुत्रवधू) को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल (FSL) टीम को बुलाया गया है।
मढ़ौरा थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि झूलन और शंभू संयुक्त परिवार में रहते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था, जो आज इस भीषण घटना का कारण बन गया।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close