जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में वीआईपी स्कूल के बच्चों ने कृष्णलीला कर मचायी धूम

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने भव्य व आकर्षण तरीके से भगवान श्रीकृष्ण की लीलायें प्रस्तुत की तथा अन्य विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन में भाग लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुभारंभ में बच्चों ने श्रीकृष्ण भगवान की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर चरण वंदन किया तत्पश्चात इस मौके पर विद्यालय के नर्सरी से चौथी कक्षा तक के छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा बनकर अनेक झांकियां भी प्रस्तुत की।

कृष्ण व राधा के रूप में सजे बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था मानों सचमुच कृष्ण व राधा इस धरती पर उतर आये हो। उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की कार्यक्रम समन्वयिका अंकिता सिंह समेत अनेक शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया। इस पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मटकी फोड़ लीलाओं का भी प्रदर्शन किया।

‘सपनों में आए कृष्ण मोहे, राधा तेरी चुंदरी, नंद मुझे तेरे गांव में, झूला झूले नंद लाला आदि गीत पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर श्रीकृष्ण जन्म और उनकी लीलाओं से जुड़े संदेश दिए गए। जैसे ही बाल कृष्ण की विविध लीलाओं पर गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति हुई, दर्शकों में भक्तिमय अतिशय उभर आया और सभी झूम उठे। कार्यक्रम में विभूति, समीक्षा, सार्थक, केशव, अभिमान, आराध्या, रौशनी, तेजस, नंदनी, सुहाना, आर्या, आशी, पियूष, आन्या , कृतिका, सृष्टि, रुद्र, शशांक, रीवा, काव्या, आर्यन, सिद्धि , सानवी, उत्सव, शिवानी, निवेदिता, निकिता, राजदीप, प्रिया, दिव्यांश, सूर्या, अभिज्ञान जैसे होनहार छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही मदर टेरेसा के जीवन काल से जुड़े नाट्यक्रम प्रस्तुत कर उन्हे याद किया तथा उनके जीवन से सीख लेने हेतु छात्राओं को अभिप्रेरित किया।

विद्यालय के निदेशक द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से जुड़े इस कार्यक्रम को लेकर पूरे विद्यालय परिवार में उत्साह भरा माहौल कायम रहा।