अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इशिका सिन्हा के प्रति बढ़ रहा है विश्वास

बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

• देव रक्षित न्यूबॉर्न एंड चाईल्ड केयर के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
• 200 से अधिक नवजात शिशु और बच्चों का हुआ इलाज
• इलाज के साथ दवा का भी हुआ वितरण
छपरा। अब शहर के साथ ग्रमीण क्षेत्र के मरीजों में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इशिका सिन्हा के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। डॉ. इशिका सिन्हा अपने कुशल कार्य क्षमता और अनुभव से नौनिहालों को नया जीवनदान देने में महत्वूपर्ण भूमिका निभा रही हैँ। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें इसको लेकर प्रत्येक रविवार को अलग-अलग जगहों पर उनके द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को रिविलगंज प्रखंड के समसुद्दीनपुर गांव में वरिष्ठ दिवंगत पत्रकार गुड्‌डू राय के आवास पर देव रक्षित न्यूबॉर्न एंड चाईल्ड केयर के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इशिका सिन्हा के द्वारा करीब दो सौ से अधिक नवजात शिशुओं, बच्चों और 18 वर्ष से कम उम्र किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ शिविर में मरीजों को नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ. इशिका सिन्हा ने कहा कि शिविर में हर तरह के बीमारी से ग्रसित बच्चों का उपचार किया गया है। यहां निमोनिया, कुपोषण, वायरल बुखार, इन्फेक्शन डीजीज, सीजन बीमारी से ग्रसित बच्चें आये थे जिनका उपचार कर आवश्यक परामर्श दिया गया है। साथ हीं दवा भी वितरण किया गया है। इसके पूर्व डॉ. इशिका सिन्हा को रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव, वार्ड पार्षद जयप्रकाश चौधरी, अजय चौधरी, कुसुम कुमारी के द्वारा अंग वस्त्र और पौधा देकर स्वागत किया गया। अंत में डॉ. इशिका सिन्हा के द्वारा शिविर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को सम्मानित किया गया। देव रक्षित न्यूबॉर्न एंड चाईल्ड केयर और डॉ. इशिका सिन्हा की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्रामीण समुदाय के लिए बड़ी राहत का स्रोत बन रही है।

इस प्रकार के आयोजनों से उम्मीद की जा रही है कि स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और विश्वास और भी बढ़ेगा, जिससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के चिकित्सा शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाते हैं, बल्कि शिशुओं और बच्चों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में भी सहायक होते हैं। इस तरह की पहल से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में शिशु स्वास्थ्य की दिशा में और भी सकारात्मक बदलाव आएंगे और ग्रामीण समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव, वार्ड पार्षद जयप्रकाश चौधरी, अजय चौधरी, सुनिल राय, कामेश्वर राय, सोनू कुमार, पवन यादव, पिन्टू यादव, बिट्टू कुमार, शैलेंद्र कुमार, आनंद कुमार, किरण कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।