छपरा

ऑपरेशन ‘नया सवेरा’ की बड़ी सफलता: सारण पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा से 9 नाबालिग़ लड़कियों को दिलाई आज़ादी

सारण पुलिस ने तोड़ा नाबालिगों का शोषण चक्र

छपरा। बिहार पुलिस द्वारा मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन “नया सवेरा” के तहत सारण पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में  सहाजितपुर और बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित ऑर्केस्ट्रा ठिकानों पर छापेमारी कर 9 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस दौरान दो महिला संचालिका समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र पर की गई कार्रवाई

इस कार्रवाई का आधार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य  प्रियंक कानूनगो के पत्र को बनाया गया। निर्देश मिलने के बाद महिला थाना के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। मुक्त कराई गई लड़कियों में पश्चिम बंगाल की 4, उत्तर प्रदेश की 1, बिहार की 2, और नेपाल की 2 नाबालिग लड़कियां शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, इन लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा में जबरन नचवाया जाता था और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी जाती थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं –

  1. रौशन कुमार कर्ण, पिता- दिनेश लाल कर्ण, थाना- सहाजितपुर, जिला- सारण।
  2. महिला अभियुक्त- 2, नाम उजागर नहीं किया गया।
  3. इस संबंध में महिला थाना कांड संख्या-68/25, दिनांक 02.08.2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

“आवाज दो” अभियान के अब तक के आंकड़े:

क्र.सं.विवरणआँकड़े
1.मई 2024 से अब तक मुक्त कराई गई लड़कियाँ203
2.दर्ज मामले (कांड संख्याएं)25
3.गिरफ्तार अभियुक्त72
4.जेल भेजे गए अभियुक्तसभी (72 अभियुक्त)
5.फरार अभियुक्तों की स्थितितलाश जारी, छापामारी लगातार

संयुक्त टीम का गठन

इस छापामारी अभियान में कई स्वयंसेवी संस्थाओं की भी भागीदारी रही:

  • मिशन मुक्ति फाउंडेशन
  • रेस्क्यू फाउंडेशन, दिल्ली
  • नारायणी सेवा संस्थान, सारण
  • रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन, पश्चिम बंगाल
  • संबंधित थानों के थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी

“आवाज़ दो” अभियान के तहत कार्रवाई

सारण पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “आवाज दो” अभियान के तहत लगातार महिलाओं और बालिकाओं के शोषण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आमजन से अपील की गई है कि यदि आपके आसपास कोई महिला या लड़की इस तरह की परिस्थिति में है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

हेल्पलाइन नंबर – 9031600191

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close