बिहार

Transport News: अब सड़क किनारे खड़े वाहनों को जब्त करेगी सरकार, अल्टीमेटम जारी

परिवहन मंत्री का विभाग को सख्त निर्देश

पटना। सड़क सुरक्षा को मुकम्मल करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ी पहल की है। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने चार पहिया वाहनों को सड़क किनारे लापरवाही से खड़े करके छोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि कोई भी चार या इससे अधिक पहिया वाले वाहन चाहे वह कार, ट्रक, ट्रैक्टर या बस कुछ भी हो, यदि सड़क किनारे दो दिन या उससे अधिक समय तक खड़ा पाया गया, तो चालक और वाहन मालिक दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को ऐसे वाहन चालकों और वाहन मालिकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। इसमें भारी जुर्माना, वाहन जब्ती और लाइसेंस निलंबन जैसी सजाएं शामिल हैं। इसके लिए उन्होंने कई अहम बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों को विचार करने कहा है।

कोहरे के मौसम में बढ़ रहा खतरा

ठंड के मौसम में घना कोहरा छाया रहता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी इजाफा होता है। सड़क किनारे खड़े लावारिस वाहन दृश्यता कम होने के कारण हादसों का प्रमुख कारण बन जाते हैं। कई बार तेज रफ्तार वाहन इन खड़े ट्रकों से टकरा जाते हैं, जिससे जान जाने का खतरा रहता है। इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close