अब सारण में कक्षा 6 से 12वीं तक छात्र-छात्राओं को संवर्धन कीट

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से 12वीं के छात्रों को शिक्षा संवर्धन किट देने का निर्णय लिया गया है। यह किट उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनका आधार ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड है।

वितरित किट की जानकारी विद्यार्थियों के आधार नंबर के साथ भौतिक रूप से पंजी में भी संधारित कर विद्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी। छात्रों तक किट पहुंचाने के लिए विभाग ने गूगल ट्रैकर विकसित किया है। जिलावार किट वितरण का अपडेट अपलोड करना अनिवार्य होगा।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से डीइओ को बच्चों तक किट पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है। कक्षा छह से आठवीं के बच्चों को किट में इंस्ट्रूमेंट बावस, नोटबुक, मिनी डिक्शनरी, कर्सिव राइटिंग बुक, पांच पेन और स्कूल बैग दिए जाएंगे। स्कूलों को दिए गए शिक्षा संवर्धन किट से पढ़ाई हो रही या नहीं, इसका निरीक्षण स्कूल के एचएम करेंगे।