अब सारण में खरीफ बीज और मिट्टी जाँच के लिए किसान कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

छपरा: जिले के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के सौजन्य से शहर के प्रेक्षागृह के हॉल में सोमवार को खरीफ़ महाभियान 2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय खरीफ़ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस कर्मशाला में जिले भर के सैकड़ो कृषि विभाग के पदाधिकारी व कर्मी आए थे।जहाँ उन्हें न केवल खरीफ मौसम में कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई बल्कि अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

जिनमें जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम मोटे अनाज की खेती,मौसम परिवर्तन के परिपेक्ष में धान की सीधी बुआई,विभिन्न फसलों की जैविक खेती,खरीफ मौसम मे उगाई जाने वाली फसलों की एवं कृषि यंत्रीकरण आदि की विस्तृत जानकारी शामिल है।इसके अतिरिक्त फसलवार अनुशंसित सिंचाई पद्धति,ड्रीप सिंचाई से होने वाले लाभ,सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया साथ ही फसल प्रबंधन में कृषि यंत्रों की उपयोगिता और रखरखाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस दौरान किसानों को एमबी प्लाऊ,कल्टिवेटर, लेज़र लैंड लेवलर,स्वचालित राइस ट्रांसप्लांटर,सीड ड्रील,स्वचालित शुगर केन प्लांटर,सुपर सीडर सहित स्वचालित रीपर वायन्डर ,पावर टिलर जैसे आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गयी।किसानों को सम्बोधित करते हुए संयुक्त निदेशक रसायन राजीव पाठक ने कहा कि कृषि कार्यों में आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग से न केवल आमदनी बढ़ाई जा सकती है बल्कि पर्यावरण संरक्षण का कार्य भी किया जा सकता है।

वही जिला कृषि पदाधिकारी श्यामबिहारी सिंह ने मिट्टी जाँच और खरीफ फसल बीज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन कराने पर जोर दिया।मंच संचालन दीपक कुमार ने किया।इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी सूर्यनारायण सिंह,जिला गव्य विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश प्रताप,परियोजना निदेशक शमशेर आलम,सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण डॉ सोनू ,सहायक निदेशक रसायन श्री लालबाबू,कृषि वैज्ञानिक डॉ जीतेन्द्र चंदोला, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पप्पू सिंह,प्रियेस रंजन,कृषि अधिकारी संजीव सिंह,कपिलदेव प्रसाद,दीपक कुमार सिंह,अनिरुद्ध कुमार,संजय राय,प्रशांत कुमार सिंह,शरीफ अंसारी,अमरनाथ रजक,राकेश कुमार सिंह,सुमन तिवारी,अनुराधा कुमारी सहित अन्य सकड़ो अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।