छपरा। छपरा शहर अब बदला-बदला सा नजर आयेगा। शहर के विकास को लेकर नगर निगम के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। अब छपरा में फुटपाथी दुकानदारों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जायेगा। साथ हीं शहर में हैप्पीनेस स्थल बनाया जायेगा। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा फुटपाथी विक्रेता संघ के साथ बैठक आयोजित किया गया है।
जिसमे म्युनिसिपल चौक से थाना चौक होते हुये दरोगा राय चौक तक लगाए जा रहे फुटपाथी दुकानदारों को एक्टिविटी वाइज ड्रेस कोड निर्धारित किया जायेगा। फ्रूट वेजिटेबल के लिए ग्रीन कलर का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। फ़ास्ट फ़ूड के लिए येल्लो कलर, गारमेंट के लिए ब्लु कलर ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। सभी मोची को अनुमंडल कार्यालय के सामने से हटाने का आदेश दिया गया है उनको महमूद चौक के पास सिफ्ट किया जाएगा।
शहर के सौंदयीकरण के लिए नगर आयुक्त ने शहर के बीच चौक चौराहो के बगल में हैप्पीनेस स्थल बनाए जाने के लिए आदेश कनीय अभियंता अभय कुमार एवं स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा एवं सुमित कुमार को दिए. एक सप्ताह के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. बैठक में दोनों स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, फुटपाथी संघ के अध्यक्ष मदन पंडित, उपाध्यक्ष बिष्णु, छोटन कुमार आदि उपलब्ध थे.
Publisher & Editor-in-Chief