क्राइमछपरा

छपरा में पूर्व सांसद के भतीजा युवराज सुधीर समेत 4 के खिलाफ नामजद FIR दर्ज

छपरा। सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शित करने के आरोप में महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजा युवराज सुधीर सिंह समेत चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। सारण जिले के मशरक थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस संबंध में सारण के एसपी डॉ. गौरव मंगला के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है।

जिसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो उन्हें प्राप्त हुआ है जिनमें कुछ व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर हथियार के साथ टहल रहे हैं वीडियो की जांच की गई है ।

जिसके बाद संबंधित लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है और इन लोगो के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई चल रही है । वीडियो के सत्यापन में चार लोगों की पहचान की गयी। जबकि दो अज्ञात है।

  • रोहित कुमार , पिता -शिवनाथ भगत , सा० बरकुरवा, थाना – पहाड़पुर , जिला – पूर्वी चंपारण
  • तारकेश्वर सिंह, पिता स्वर्गीय चंद्रकेत सिंह , थाना – मसरख , जिला सारण
  • युवराज सिंह उर्फ सुधीर सिंह , पिता दीनानाथ सिंह , थाना -मशरख , जिला सारण
  • रविभूषण सिंह ,पिता – स्व० श्याम सिंह , थाना मशरक ,जिला सारण

इनके अलावा 2 अज्ञात व्यक्ति है , इस संबंध में मशराख थाना कांड संख्या 45/24 दर्ज किया गया है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close