छपरास्वास्थ्य

Eye Check-up Camp: चांदनी प्रकाश के पहल पर 655 लोगों की हुई आंखों की जांच, 45 लोगों की लौटेगी आंखों की रौशनी

रिविलगंज में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क शिविर का आयोजन

छपरा। समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय युवा नेत्री ई. चांदनी प्रकाश की पहल पर रिविलिगंज प्रखंड अंतर्गत गौतम ऋषि हाई स्कूल परिसर में बुधवार को नि:शुल्क नेत्र जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 655 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 322 लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया गया, जबकि 45 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि होने पर उन्हें नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

इस शिविर का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ, मस्तीचक के सहयोग से अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मस्तीचक की तकनीकी सहायता से किया गया। मोतियाबिंद से ग्रस्त लाभार्थियों को विशेष बस के माध्यम से अस्पताल भेजने की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं, वृद्धजनों व बच्चों की बड़ी भागीदारी रही। शिविर की व्यवस्था और संचालन में स्थानीय युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।

यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा

इस अवसर पर ई. चांदनी प्रकाश ने कहा कि“सामाजिक सरोकारों के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता के क्षेत्र में मेरी सतत कोशिश है कि गांव-गरीब तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। रिविलिगंज के इस शिविर के माध्यम से जो स्नेह और आशीर्वाद मिला है, वह मेरे लिए ऊर्जा का स्रोत है।”

advertisement

चांदनी प्रकाश ने बताया कि इससे पूर्व इनई, सिताबदियारा, नैनी और दक्षिणवारी चक्की जैसे क्षेत्रों में भी नेत्र जांच शिविरों का सफल आयोजन किया जा चुका है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

शिविर में भाग लेने आए बुजुर्गों और ग्रामीणों ने इस आयोजन को जनहित में अत्यंत सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शहर जाने की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन चांदनी जी ने इसे हमारे दरवाजे तक पहुंचा दिया।

ग्रामीणों ने जताया आभार

स्थानीय ग्रामीणों ने इस नि:शुल्क चिकित्सा सेवा के लिए ई. चांदनी प्रकाश के प्रति आभार जताते हुए कहा कि “नेत्र जांच और चश्मा जैसी सुविधा मिलना हमारे जैसे ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं।” इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्चे जनसेवक वह होते हैं जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने की सोच रखते हैं।

मुख्य विशेषताएं

विवरणजानकारी
स्थानगौतम ऋषि हाई स्कूल, रिविलिगंज
कुल नेत्र जांच655 लोग
नि:शुल्क चश्मा वितरित322 लाभार्थी
मोतियाबिंद मरीज चिन्हित45 मरीज (नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए मस्तीचक भेजे जाएंगे)
तकनीकी सहयोगअखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मस्तीचक
आयोजकई. चांदनी प्रकाश

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close