सारण में राधे कृष्ण मंदिर का ताला तोड़कर भगवान के सोने से गले का आभूषण, दान पत्र और शंख का किया चोरी

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर- रसीदपुर श्रीराधे कृष्णा मंदिर से दो चोरों ने भगवान श्री कृष्णा और राधा माता के मूर्ति से एक लाख 75 हजार के सोने के हार शंख और दानपात्र (जिसमे दो वर्षो की पैसा थी) भगवान का बिस्तर चोरी कर ली गई। इससे लोगों में काफी आक्रोश है।मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने खैरा थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई।

जिसमें कहा कि मैं समिति का अध्यक्ष हूं और रसीद पहाड़पुर रसीदपुर दोनों सहित आसपास के सभी गांव के लोग मंदिर में पूजा पाठ करते हैं। मंदिर में सुबह 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक पूजा पाठ होती है।

उसके बाद रात्रि में मंदिर में ताला बंद करके मैं अपने घर चला जाता हूं। रोज की तरह जब सुबह मंदिर गया तो देखा कि मंदिर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तथा भगवान श्री कृष्ण एवं माता राधा रानी के हार, मंदिर की शंख और दानपात्र गायब है। मंदिर परिसर में 8 सीसीटीवी कैमरा लगा है।

जिसमें देखा गया तो दो चोर रात्रि 11:00 से लेकर 2:00 बजे रात्रि तक ताला तोड़कर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। दान पात्र की पैसा ले दानपेटी को मंदिर से 100 मीटर दूर फेंक दिया गया था।

दानपेटी में दो वर्षो की चढ़ावा थी। भगवान की बिछौना भी चोर चुरा ले गए। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।लोग पुलिस से उक्त चोरों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और मंदिर के आभूषण, राशि पुनः वापस करने की मांग कर रहे हैं।