Life Certificate: अब पंचायतों और प्रखंडों में बनेगा जीवन प्रमाण-पत्र, पेंशन के लिए नहीं लगानी होगी दौड़
दिव्यांग बच्चों के लिए हर प्रमंडल में 500 बेड का आवासीय स्कूल

पटना। राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लाभुकों के लिए पंचायत और ब्लॉक में ही शिविर लगाकर पेंशन दिया जाएगा। उक्त बातें समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने बुधवार को सूचना भवन के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि अबतक 70 लाख लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण हो चुका है। विभाग इसके लिए कार्य कर रहा है। प्रत्येक महीने में एक दिन इनके लिए शिविर लगाई जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों की संख्या 1.16 करोड़ से अधिक
मंत्री ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों की संख्या 1995 से 2005 के बीच 12 लाख थी। 2005 के बाद से अब तक यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ 16 लाख हो गई है। 2019-20 में लाई गई वृद्धजन योजना के तहत इसमें 56 लाख नए लाभुक जुड़े है। मंत्री ने आगे बताया कि आंगनवाड़ी के समुचित पोषण से बच्चों में कुपोषण की दर कम हुई है। दिव्यांग बच्चों के लिए प्रत्येक प्रमंडल में 500 बेड की क्षमता वाली आवासीय स्कूल संचालित की जाएगी।
लड़कियों को 21 तरह के स्किल्स के लिए प्रशिक्षण
इस मौके पर विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी ने कहा कि महिला बाल विकास निगम के माध्यम से लड़कियों को 21 तरह के स्किल्स के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें कढ़ाई-बुनाई के अलावा कंप्यूटर, इलेक्ट्रिसियन, मोबाइल रिपेरिंग जैसे स्किल्स शामिल है। भिक्षुकों के लिए वर्तमान में 10 प्रोड्यूसर ग्रुप संचालित है, इस वित्तीय वर्ष में 14 जिलों में खोली जाएगी और अगले वर्ष 14 अलग जिलों में इसे खोलने की योजना है।
महिला बाल विकास निगम की उप सचिव सह नोडल पदाधिकारी मार्गण सिन्हा ने बताया कौशल विकास प्रसिक्षण के अंतर्गत अबतक 46 हजार 913 बचे इससे लाभान्वित हुए है। इस वर्ष 206 बैच संचालित है जिनमे 6 हजार से अधिक बच्चें प्रशिक्षण प्राप्त किये है। वनस्टॉप सेंटर के तहत 6 हजार 862 मामले निबंधित हुए जिसमे 6 हजार 431 का निष्पादन किया गया है। पलना घर योजना के तहत 100 में से 77 घर संचालित किये गए है इनमे 37 समाहरणालय में, 34 पुलिस लाइन में, राज्य मुख्यालय में 7 और विभिन्न 9 कराओ में है।
प्रत्येक माह 10 तारिख को राशि
सामाजिक सुरक्षा निदेशालय निदेशक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतेक महीने 10 तरीक को साढ़े लगभग 12 सौ करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभुकों को दी जा रही है। सरकार के प्रचार प्रसार से जुलाई महीने से अबतक 5 लाख नए लाभार्थी इसमें जुड़े है। मासिक पेंशन योजना के साथ-साथ अंत्येष्ठी योजना, पारिवारिक अनुदान योजना, विवाह लाभ योजना आदि भी निदेशालय के द्वारा दिए जाते है।
दिव्यांजन सशक्तीकरण निदेशालय के निदेशक योगेश कुमार सागर ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसमें अबतक 6 लाख से अधिक कार्ड बन गई है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांजन को 50 हजार और 1 लाख तक की सहायता राशि दी जाती है। उद्यमी योजना के तहत इन्हें 10 लाख तक की राशि दी जाती है। दिव्यांग्जन खेल प्रतियोगिता में राज्य भर के 2 हजार 618 खिलाडियों ने भाग लिया। समाज कल्याण निदेशालय अंतर्गत संस्थागत और गैर संस्थागत कार्यक्रम चलाये जा रहे है। सभी जिलों में एक-एक प्रवेक्षण गृह खोला जायेगा इसपर विभाग कार्य कर रही है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
Railway UpdateJanuary 21, 2026छपरा कचहरी–थावे रेलखंड का DRM ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, स्टेशनों के कायाकल्प के आदेश
छपराJanuary 21, 2026अब बिहार में ही बनेगी प्लास्टिक की आधुनिक नावें, छात्रों को मिलेगी विशेष ट्रेनिंग
बिहारJanuary 21, 2026Life Certificate: अब पंचायतों और प्रखंडों में बनेगा जीवन प्रमाण-पत्र, पेंशन के लिए नहीं लगानी होगी दौड़
छपराJanuary 21, 2026Samriddhi Yatra: छपरा को सौगातों की बारिश, 538 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास







