छपरा: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को छपरा पहुंचे जहां सूबे के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय के आवास पर पहुंचने पर पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद डॉ हिमांशु कुमार डा रितेश कुमार रवि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। और उनके पिता स्व यदुवंशी राय को श्रद्धांजली अर्पित किए। यदुवंशी राय मेमोरियल मल्टी स्पेसलीटी हॉस्पिटल का मुआयना किया। हॉस्पिटल के चिकत्सक डॉ हिमांशु कुमार से एक एक चीझ को बारीकी से जाना।
डॉ हिमांशु कुमार ने उनको बताया कि हॉस्पिटल द्वारा एक साल में 23 लाख 40 हजार 960 गरीब मरीजों का फीस माफ कर दिया गया और 63 गरीब और असहाय मरीजों का 100 प्रतिशत बिल माफ कर दिया गया है। तब लालू प्रसाद यादव ने हिमांशु कुमार को पीट पर हाथ रखते हुए प्रशंसा की।
लालू प्रसाद यादव ने यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल के बेहतरीन कार्य को सराहा और डॉ हिमांशु कुमार , डॉ रितेश कुमार रवि को आशीर्वाद दिए। मालूम हो की राजद सुप्रीमों सिंगापुर से किडनी का सफल इलाज के बाद छपरा पहली बार पहुँचे थे । पटना से डोरीगंज होते हुए छपरा जाने के क्रम में जगह जगह कार्यकर्ताओं ने उनका फ़ुल मालाओं से स्वागत किए ।
सबसे पहले वे राजद क़ार्यालय रौज़ा पहुँचे और वहाँ कार्यकर्ताओं से भेंट किए और बन रहे राजद कार्यालय का निरीक्षण किया उसके बाद छपरा के शिशुपार्क में उनके स्वस्थ्य होने के बाद ग़रीबों के बीच ख़ाना का प्रबंध किया गया था वहाँ थोड़ी देर रुके और महिलाओं से मुलाक़ात किए उसके बाद ज़िला अतिथि गृह में थोड़ी देर विश्राम किए और उपस्थित लोगों से मुलाक़ात की ।
पटना वापसी के दौरान बिहार सरकार के मंत्री जितेंद्र कुमार राय के नगरपालिका चौक स्थित आवास पर पहुँच पूर्व विद्यायक स्वर्गीय यदुवंशी राय के चित्र को नमन किया और वहाँ उपस्थित पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव और डाक्टर हिमांशु राय सहित डॉक्टर बंधुओं ने उनका स्वागत किया । छपरा में लालू प्रसाद को देखकर लोग काफ़ी उत्साहित नज़र आये । वापसी के दौरान भेल्दी सोनोहो परसा दरियापुर आदी जगहों पर उनका भव्य स्वागत हुआ ।
Publisher & Editor-in-Chief