सारण में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रूपये की लूट

छपरा

छपरा ।छपरा सिवान एन एच 531 पर अवस्थित रसूलपुर चट्टी के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से करीब डेढ़ लाख रूपये लूट हथियार के बल पर अपराधियों ने कर लिया।घटना शनिवार की दिन दोपहर बीच बाजार में लूट की घटना से लोग अचंभित है।चट्टी के प्रसिद्ध व्यावसायी स्व भैरव प्रसाद की बहु ममता देवी के नाम से संचालित ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत महिला कैशियर असहनी गांव की मुस्कान परवेज से हथियारबंद तीन लूटेरे आये और पहले लापड़ थापड़ से कैशियर की पिटाई की फिर पिस्टल दिखा कर एक लाख तैतालिस हजार रूपये लूट लिये।

घटना का अंजाम देकर लूटेरे निकल भागे।महेन्द्रनाथ चौक के भीड़ भाड़ वाले पुराने थाना भवन के ऊपरी मंजिल पर हुई लूट की घटना के बाद महिला कैशियर सीएसपी संचालक के पुत्र मौर्यध्वज कुमार को घटना की जानकारी दी तब तक लूटेरे भाग चुके थे।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और संचालिका के निचली मंजिल पर स्थित दुकान के सीसीटीवी के रिकार्ड को देखा।पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।लूट के बाद घटना स्थल की चर्चा जोरों पर होती रही।रसूलपुर के मुखिया पति व प्रतिनिधि व्यावसायी मिथिलेश प्रसाद कहते हैं

 कि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए यहां के प्रसिद्ध व्यावसायी व पूर्व मुखिया स्व भैरव प्रसाद ने थाना स्थापित करने की पहल सरकार से की थी।फिर थाना खोलने के लिए अपना भवन सरकार को भाड़े पर दे दिया।जहां करीब तीन दशक तक थाना कार्यालय रहा।फिर बाजार से बाहर थाना कार्यालय का एक दशक पूर्व स्थानान्तरण हो गया।किसी ने सोचा भी नहीं था जिसने सुरक्षा के लिए थाना खुलवाया आज उसी थाना भवन में उनके पुत्र वधू द्वारा संचालित बैंक लूट का शिकार हो जायेगा।