Auto

Tata, Mahindra को कड़ी टक्कर देने 27KMPL माइलेज और सुपर टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में Launch हुई Kia की पॉवरफुल कार

Kia Seltos Car 2025

Tata, Mahindra को कड़ी टक्कर देने 27KMPL माइलेज और सुपर टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में Launch हुई Kia की पॉवरफुल कार। Kia Seltos Car 2025 किआ मोटर्स की ओर से मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से नई सेल्टॉस में क्या बदलाव किए गए हैं। इसमें किस तरह के सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं

KIA Seltos Car 2025 Features फीचर्स डिटेल्स

KIA Seltos की जबरदस्त कार के फीचर्स की बात करें तो आपको ये कार में टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम के साथ में लेदर सीट का उपयोग किया जायेगा। जिसके मुताबित आपको ये कार के अंदर सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, 360 डिग्री कैमरा आदि।जो ग्राहकों के लिए कम रेंज के मामले में सबसे बेहतरीन आप्सन दिया जायेगा।

KIA Seltos Car 2025 Engine इंजन डिटेल्स

KIA Seltos की जबरदस्त कार के इंजन की बात करें तो आपको ये कार में इंजन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इसके अंदर CRDI VJT वाले 1.5 लीटर की डीजल इंजन का उपयोग किया जायेगा।अगर माइलेज क्षमता की बात करें तो आपको ये कार में 26km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।

advertisement

KIA Seltos Car 2025 Design डिजाइन डिटेल्स

किआ की ओर से मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस को फेसलिफ्ट के साथ पेश किया गया है। एसयूवी में पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, नई फ्रंट ग्रिल, नया बंपर दिया गया है। इसके अलावा इसके रियर में भी कंपनी ने टेल लाइट्स को भी अपडैट किया है। एलईडी बार को बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही नई स्क्डि प्लेट दी गई है और इसके अलॉय व्हील्स को भी नया डिजाइन दिया गया है।

KIA Seltos Car 2025 Price प्राइस डिटेल्स

हाल ही में किआ ने GTX वेरिएंट की शुरुआत के साथ सोनेट और सेल्टोस दोनों एसयूवी के लिए ट्रिम ऑप्शंस का विस्तार किया है। यह नया ट्रिम मौजूदा HTX+ और GTX+ ट्रिम्स के बीच आता है, जो खरीदारों को प्रतिस्पर्धात्मक कीमत पर एक्ट्रा फीचर्स प्रदान करता है। सोनेट GTX की शुरुआती कीमत 13,70,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि सेल्टोस GTX की शुरुआती कीमत 18,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Related Articles

Back to top button
close