छपरा

चिरांद देवी मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

छपरा। आदर्श पूजा समिति के तत्वावधान में सदर प्रखंड के लोदीपुर चिरान्द स्थित देवी मंदिर परिसर में राधा-कृष्ण की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया।

यात्रा का शुभारंभ देवी मंदिर से हुआ और यह हाथी, घोड़े व गाजे-बाजे के साथ परमहंस बाबा का मठिया, चिरान्द पेट्रोल पंप, डोरीगंज बाजार होते हुए डोरीगंज घाट पहुँची। वहाँ सभी श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद डोरीगंज तिनधरा से पवित्र जल भरकर पुनः मंदिर परिसर लौटे।

कलश यात्रा संपन्न होने के पश्चात 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ कर दिया गया। भक्तों के भजन और कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 12 अप्रैल को भव्य देवी जागरण और भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

इस धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में आस्था और उत्साह का संचार हुआ है। श्रद्धालु राधा-कृष्ण की प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में मंदिर में जुट रहे हैं।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

advertisement

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button