छपरा। आगामी मानसून को देखते छपरा नगर निगम के 40 मुख्य नालो कि सफाई युद्ध स्तर पर सफाई एजेंसी के माध्यम से कराई जा रही है I 40 मुख्य नालो मे से एक मुख्य नाला खनुआ नाला भी है, जिसकी सफाई नगरपालिका चौक से गाँधी चौक तक कि सफाई एजेंसी के माध्यम से कराई जा रही है, एजेंसी द्वारा बताया गया कि 15 जून के पहले सभी मुख्य नालो एवं वार्ड के नालो कि सफाई पूरी कर ली जाएगी ई
नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा रात्रि मे हो रहे नालो कि सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि शहर के मुख्य एवं वार्ड के नालो की सफाई ससमय की जा सके.नगर निगम के द्वारा मानसून के आपातस्थिति मे 6 सक्सन मशीन, एवं 4 पंप की व्यवस्था की गयी है ताकि मानसून मे कही भी शहर मे जल -जमाव ना हो I नगर आयुक्त द्वारा क्यू आर टी टीम का गठन किया गया है ताकि किसी वार्ड मे मानसून के समय जल जमाव ना हो. इस टीम मे सभी वार्ड के सफाई निरीक्षक, दोनों सिटी मैनेजर, एवं दोनों स्वछता पदाधिकारी है ई
कही भी जल जमाव होने की स्थिति मे आप टीम मे गठित सदस्य से सम्पर्क करके जल जमाव की समस्या का निदान पा सकते है.
Publisher & Editor-in-Chief