सारण के पानापुर में सीएससी संचालक के घर से नकदी सहित लाखो के गहनों की चोरी

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नवविवाहिता के सभी गहने ले उड़े चोर

पानापुर(सारण)।  सोमवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के मोरिया गांव निवासी नवल किशोर तिवारी के घर से नकदी सहित लाखो रुपये मूल्य के गहनों की चोरी कर ली .बताया जाता है कि सोमवार की रात भीषण गर्मी एवं बिजली की दगाबाजी के कारण घर के पुरुष सदस्य दरवाजे पर सो रहे थे वही घर की अधिकांश महिलाएं छत पर सोने चली गयी थी .इसी बीच चोर घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये एवं चोरी की घटना को अंजाम दिया .पीड़ित परिजनों ने बताया कि चोरों ने घर के दो कमरों में स्थित अलमारी एवं बक्से को तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के गहनों की चोरी की है .

घरवालों को इस चोरी का पता मंगलवार की अहले सुबह चार बजे लगी जब छत पर सो रही महिलाएं नीचे आईं .कमरे के अंदर टूटे बक्से एवं अलमीरा  तथा बिखरे सामान देख उनके होश उड़ गए .गृहस्वामी नवल किशोर तिवारी ने बताया कि मेरा लड़का रविकांत पानापुर में सीएससी चलाता है .चोरों ने एक लाख रुपये नकद के अलावे गहने चुरा लिए .वही मेरे भतीजे चंद्रभूषण तिवारी की शादी गत एक जून को हुई थी .चोरों ने उसकी पत्नी के बक्से को तोड़ 28 थान सोने एवं 12 थान चांदी के गहनों के अलावे मुंहदिखाई की रस्म में मिले तीस हजार रुपये नकदी भी चुरा लिए .

बताया जाता है कि चोरों ने एक अन्य कमरे को भी निशाना बनाया था लेकिन वहां कुछ भी हाथ नही लगा .चोरों ने घर में सो रही कुछ महिलाओं के कमरे का दरवाजा रस्सी से बांध दिया था .घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन की .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस जांच कर रही है .