Electricity bill of a house with 5 bulbs and 3 fans in Chapra is Rs 10 lakh, consumers worried

छपरा में 5 बल्ब और 3 पंखे वाले मकान का बिजली बिल 10 लाख, उपभोक्ता परेशान

छपरा बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के पूरब टोला गांव में एक मजदूर के 5 बल्ब और 3 पंखे वाले मकान का बिजली बिल 10 लाख आया है। जिंससे बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। उसने बताया कि वह क्या करें पता नहीं पा रहा है। वही आक्रोशित परिजनों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश जाहिर किया।

उपभोक्ता पूरब टोला गांव निवासी मखनी देवी पति राजकुमार कहार हैं। परिजनों ने बताया कि परिवार का भरण पोषण मजदूरी कर चलता है घर में 5 बल्ब और 3 पंखे छोड़कर कुछ भी नहीं है वहीं मकान में 2 कमरे ही हैं।

परिवार वालों ने बताया कि यदि वे अपनी सारी जमा पूंजी जोड़ ले तो कुछ हजार रुपए ही होंगे वहीं बिजली बिल 10 लाख आ गया है। परिजनों ने बताया कि शिकायत के लिए वे कहां जाए पता ही नही‌ चल पा रहा है।

उन्होंने बताया कि वे बेहद ही गरीब हैं। वहीं मामला सामने में बिजली विभाग के कंनीय अभियंता से सम्पर्क किया गया पर उन्होंने मोबाइल फोन उठाया ही नहीं।