Technology

8GB+256GB स्टोरेज के साथ आया 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Vivo का किलर 5G फ़ोन 

Vivo Y400 Pro 5G फ़ोन लॉन्च

Vivo Y400 Pro 5G – दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo की वाई400 सीरीज में नए मॉडल Vivo Y400 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो दमदार बैटरी और कैमरा के साथ आता है। इस बड़े डिस्प्ले वाले फ़ोन को कंपनी ने ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर के साथ उतारा है। आइये जानते है इसके कीमत और खासियत के बारे में।

डिस्प्ले क्वालिटी

इसमें 6.77 इंच का HDR10+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 2392 x 1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस स्क्रीन है।

प्रोसेसर और कलर ऑप्शन्स

इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिलता है। ये फोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है। वीवो वाई400 प्रो फ़ोन को तीन कलर ऑप्शन्स- सफेद, गोल्डन और पर्पल में खरीद सकते है।

advertisement

बड़ी बैटरी और स्टोरेज

इसमें 5500mAh बड़ी बैटरी मिलती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इस फ़ोन में दो वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का स्टोरेज मिलता है।

कैमरा सेटअप

इसके बैक में आईआर ब्लास्टर समेत दो कैमरा सेटअप एक 50 मेगापिक्सल का जो Sony IMX 882 सेंसर के साथ तथा दूसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। कैमरे के साथ OIS भी मिलता है। इस फोन के आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Vivo Y400 Pro 5G Price 

वीवो वाई400 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। आप इस फ़ोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से खरीद सकेंगे चुनिंदा कार्ड पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। कीमत पर छूट पाने के लिए बैंक कार्ड ऑफर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
close