जिस थाने में था ड्यूटी उसी थाने के हाजत में कैद है ASI, दरोगा हुआ फरार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण में एक बार फिर दागी पर दाग लगा है। पुलिस के कारनामे की चर्चा चारों तरफ हो रही है। सत्य निष्ठा से कर्तव्यों का पालन करने की कसम खाने वाले वर्दीधारियों ने वर्दी को दागदार कर दिया है।  सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है। जिस थाने में जमादार साहब की ड्यूटी थी, उसी थाने के हाजत में आज कैद कर दिया गया है। मामला सारण जिले के मांझी थाने का है। जहां प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश  और सहायक अवर निरीक्षक पप्पू कुमार द्वारा अवैध वसूली के बाद एसपी ने कार्रवाई की है।

एसपी ने बताया कि कोपा थाना के साधपुर निवासी जनक यादव से मांझी थाना के प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार द्वारा नटवर सेमरिया बांध पर रोककर मारपीट करने एवं पैसे मांगने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सुचना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ एकमा को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा जॉचोपरांत पाया गया कि मांझी थाना के प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार द्वारा पैसे की मांग किये जाने एवं नही देने पर केस में फंसा देने के धमकी के बाद जनक यादव द्वारा स्थानीय साईबर कैफे से माध्यम से 27000 रूपया निकालकर स०अ०नि० पप्पु कुमार को दिया गया जिसके उपरांत जनक यादव और उनके दोस्त को छोड़ दिया गया है।

दरोगा हुआ फरार, जमादार गिरफ्तार

 इस घटना के संदर्भ में दोनो पदाधिकारियों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-328/24, दिनांक: 20.10.24, धारा-308 (2)/308(3) /3(5) बी० एन०एस० दर्ज करते हुए स०अ०नि० पप्पु कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं फिरार प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।घटना के संबंध में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि आरोपी मांझी थाने में पदस्थापित एएसआई पप्पू कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं अपने सहकर्मी को हिरासत में लिए जाने की खबर सुनते ही मांझी थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश साह थाना परिसर से बिना चप्पल के दौड़ते हुए फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस कर्मियों द्वारा उनका पीछा किया गया लेकिन अंधेरे का फ़ायदा उठाते हुए फरार होने में सफलरहा।