सारण का अमनौर अब औद्योगिक हब के रूप में होगा विकसित, 70 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को हस्तांतरित
नीतीश कैबिनेट से मिली मंजूरी, रोजगार के खुलेंगे द्वार

छपरा। सारण जिले के अमनौर अंचल अंतर्गत अरना मौजा में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा कुल 70.05 एकड़ भूमि को बिहार सरकार के उद्योग विभाग को नि:शुल्क अंतरविभागीय हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसको लेकर नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गयी है।
छपरा की ऐतिहासिक स्कूल सारण एकेडमी बदलेगा स्वरूप, 2.25 करोड़ की लागत से बनेंगे दो मंजिला भवन |
यह भूमि अरना मौजा, थाना संख्या 269, खाता संख्या 02 की विभिन्न खेसरा संख्या में स्थित है। राजस्व अभिलेखों के अनुसार यह जमीन किस्म–भीठ खतियान मौक़ेदार, ठेकेदार और जरिप सक़्तेदार की श्रेणी में आती है। अब इसे ‘भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट–1’ के अनुसार औद्योगिक विकास के लिए चिन्हित किया गया है।
Land Acquisition: अब जमीन अधिग्रहण में नहीं होगी देरी, सरकार ने DM को दिया मूल्य तय करने का अधिकार |
राजस्व विभाग की मंजूरी के बाद उद्योग विभाग, बिहार – पटना अब इस भूखंड पर औद्योगिक परियोजनाओं की स्थापना कर सकेगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की संभावना बढ़ेगी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
सूत्रों के अनुसार, यह भूमि हस्तांतरण राज्य सरकार की औद्योगिक नीति के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य बिहार में निवेश को आकर्षित करना और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
इस फैसले के बाद अमनौर क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की संभावना बढ़ गई है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद जगी है।
6GB रैम+128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा के साथ launch हुआ Realme का नया फोन, 5000mAh बैटरी के साथ कीमत बस इतनी |
Author Profile

Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान



