होली के मद्देनजर छपरा-अमृतसर और छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से होकर अमृतसर और पनवेल के लिए अलग-अलग दो स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता के सुविधा हेतु 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 22 एवं 29 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को तथा अमृतसर से 23 एवं 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा।

05049 छपरा-अमृतसर होली विशेष गाड़ी 22 एवं 29 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 10.50 बजे, थावे से 11.28 बजे, तमकुही रोड से 12.05 बजे, पड़रौना से 12.40 बजे, कप्तानगंज से 13.30 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला छावनी से 05.20 बजे, लुधियाना से 07.05 बजे, जलन्धर सिटी से 08.10 बजे तथा व्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा 23 एवं 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर व्यास से 13.17 बजे, जलन्धर सिटी से 13.58 बजे, लुधियाना से 15.05 बजे, अम्बाला छावनी से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर से 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे, खलीलाबाद से 07.50 बजे, गोरखपुर 08.45 बजे, कप्तानगंज से 09.50 बजे, पड़रौना से 10.42 बजे, तमकुही रोड से 11.15 बजे, थावे से 12.05 बजे तथा सीवान से 12.55 बजे छूटकर छपरा 14.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

05193/05194 छपरा-पनवेल-छपरा साप्ताहिक होली विषेष गाड़ी का संचलन 21 एवं 28 मार्च, 2024 दिन वृहस्पतिवार को छपरा से तथा 22 एवं 29 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को पनवेल से 02 फेरों के लिये किया जायेगा।
05193 छपरा-पनवेल साप्ताहिक होली विषेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च, 2024 दिन वृहस्पतिवार को छपरा से 15.20 बजे प्रस्थान कर बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, प्रयागराज जं. 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, कटनी से 03.35 बजे, जबलपुर से 05.00 बजे, इटारसी से 08.55 बजे, भुसावल से 13.25 बजे, नासिक रोड से 17.10 बजे, ईगतपुरी से 18.15 बजे तथा कल्याण से 19.57 बजे छूटकर पनवेल 20.30 बजे पहुचेगी।

05194 पनवेल-छपरा साप्ताहिक होली विषेष गाड़ी 22 एवं 29 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को पनवेल से 21.40 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 22.21 बजे, दूसरे दिन ईगतपुरी से 01.40 बजे, नासिक रोड से 02.30 बजे, भुसावल से 06.00 बजे, इटारसी से 11.30 बजे, जबलपुर से 16.20 बजे, कटनी से 17.40 बजे, सतना से 19.30 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं. से 02.05 बजे, बनारस से 04.00 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.00 बजे तथा बलिया से 07.05 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल. एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।