छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने बरातियों से भरी वाहन में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, 6 घायल

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिले के एकमा थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर माने गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बारातियों से भरी सवारी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में सवारी वाहन में सवार एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक सहित छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि दुर्घटना स्थल से लगभग 30 फीट तक बाराती वाहन को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक घसीटते हुए आगे तक ले गया.

बताया गया है कि अनियंत्रित ट्रक छपरा की तरफ से एकमा की ओर आ रहा था. जबकि सवारी बराती वाहन एकमा की ओर से छपरा की तरफ जा रहा था. इस दौरान माने गांव के समीप मुख्य सड़क पर आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. वहीं आसपास के लोगों की सूचना पर एकमा थाने की पुलिस ने टक्कर मारने वाले अनियंत्रित ट्रक चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया. वहीं दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बीपी आलोक, एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमारी आदि ने पुलिस बल, बाइक चालक सड़क यात्री व बैंकर्स सहकारी गृह निर्माण समिति के चेयरमैन सह बाबा महेंद्र नाथ अर्घ्या समिति के अध्यक्ष व सिवान जिला के सिसवन प्रखंड के कचनार गुदरी हाता निवासी डॉ ब्रजकिशोर यादव व आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने उपचार के दौरान दीपक भगत (23) नामक एक बाराती को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस एवं पुलिस वाहन की मदद से सदर छपरा पहुंचाया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा मृतक दीपक भगत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया. इस बीच बाराती वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना पाकर अन्य बाराती व परिजन भी सीएचसी एकमा पहुंचे. जहां एक मृतक की शिनाख्त सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरेंद्र भगत के पुत्र दीपक कुमार भगत (32) के रूप में हुई. जबकि घायलों में शामिल राजेंद्र राम के पुत्र व वाहन चालक अशोक राम (40), विधाता भगत के पुत्र इन्द्रासन भगत (70), रामनाथ भगत के पुत्र प्रह्लाद भगत (50), धर्मदेव भगत के पुत्र विनियाक भगत (40), विश्वनाथ भगत के पुत्र पंकज भगत (25) व बादशाह भगत के पुत्र दीनानाथ भगत (65) के रूप में पहचान हुई है. सड़क दुर्घटना में एक मृतक व सभी घायल एक ही गांव सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवलिया गांव के निवासी बताए गए हैं. बताया गया है कि दिघवलिया गांव निवासी शंभू प्रसाद भगत के पुत्र मिथिलेश भगत की बारात गुरुवार की शाम छपरा के शेरपुर गांव में जा रही थी. इसी दौरान बाराती वाहन एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की जोरदार टक्कर से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.

बताया गया है कि बैंकर्स सहकारी गृह निर्माण समिति के चेयरमैन सह बाबा महेंद्र नाथ अर्घ्या समिति के अध्यक्ष व सिवान जिला के सिसवन प्रखंड के कचनार गुदरी हाता निवासी डॉ ब्रजकिशोर यादव अपनी बाइक से छपरा की तरफ से सिवान लौट रहे थे। इस दौरान सड़क दुर्घटना को देखकर अपनी मानवता व संवेदनशीलति का परिचय देते हुए इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को लेकर घायलों की उपचार व पुलिस की मदद में सीएचसी एकमा से लेकर सदर अस्पताल तक जुटे रहे.