• सेवई जलने को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद, दो माह पहले हुई थी शादी
• मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
• लड़की की माँ ने कहा- गला दबाकर की गयी है मेरी बेटी की हत्या
छपरा। छपरा में स्वादिष्ट खाना नहीं बनाने पर उत्पन्न हुई विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के तेलपा गांव की है। जहां पत्नी अपने पति और परिवार के लोगों के लिए सेवई बना रही थी इस दौरान सेवई हल्का जल गया। जिसको लेकर पति आगबूबला हो गया और पत्नी को भला-बुरा कहते हुए उसके चरित्र पर सवाल उठाने लगा। पति ने पत्नी को डांट फटाकर कर अपने काम पर चला गया। जब पति शाम को काम से वापस लौटा तो पत्नी ने कहा घर में राशन नहीं है, खाना का कैसे बनेगा, पति ने कहा कि मुझे तुमसे कोई मतलब ने नहीं अपने मायके से अपने माँ-बाप से राशन मांगवा लो।
जिसको लेकर फिर से पति-पत्नी में विवाद हो गया और इस दौरान कथित तौर पर पति और उसके चचेरे ससुर व अन्य के द्वारा मारपीट की गयी और गला दबाकर नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी। हलांकि मृतका की माँ ने दहेज में बाइक नहीं देने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सरौंजा भगवानपुर गांव निवासी राम आशिष महतो की पुत्री अनु कुमारी की शादी दो माह पूर्व 15 मई 2023 को छपरा शहर के तेलपा गांव निवासी मोहन महतो के पुत्र सुदीश महतो के साथ हिंदू रितिरिवाज के साथ हुई थी।
शादी के समय डेढ लाख रूपये नगद व अन्य सामान दिया गया था। लेकिन शादी के 15 दिन बाद से हीं पति के द्वारा दहेज में बाइक का डिमांड किया जा रहा था जिसको लेकर आये दिन विवाद हो रहा था। इसी दौरान शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया अनु की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। मृतका की माँ रेखा देवी ने अपने दमाद सुदीश महतो, उसके चचेरे ससुर सुलगन महतो, डालडा महतो और मैदा महतो व अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
Publisher & Editor-in-Chief