छपरा । सारण जिला प्रशासन और पुलिस ने अवैध बालू परिवहन और ओवर लोडिंग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में 19 वाहन जप्त किए गए और 34 लाख 61 हजार 399 रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया।
विशेष अभियान के दौरान सारण जिले के विभिन्न थानों में 7 कांड दर्ज किए गए और 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अभियान में 16 ट्रक, 2 ट्रैक्टर, 1 मोटरसाइकिल और 7920 घनफीट अवैध बालू जप्त किया गया।
सारण जिला प्रशासन और पुलिस ने अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओं और कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की। सारण जिला प्रशासन और पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी।
विशेष अभियान में सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू परिवहन, भण्डारण एवं ओभर लोडिंग में संलिप्त कुल 19 वाहनों को जप्त कर परिवहन विभाग एवं खनन विभाग के द्वारा 34,61,399 ;चौतिस लाख एक्सठ हजार तीन सौ निन्यानवेद्ध से अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई। विभिन्न थानों ( रिविलगंज, सोनपुरए मुफ्फसिल, बनियापुर, गौरा, डोरीगंज, नगर थाना) में 07 कांड दर्ज कर 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई:
1. कांड दर्जः- 07
2. कुल गिरफ्तार अभियुक्तः- 02
3. जप्त ट्रकः- 16
4. जप्त ट्रैक्टरः- 02
5. मोटरसाईकिलः- 01
6. जप्त अवैध बालूः- 7920 घनफीट
Publisher & Editor-in-Chief