छपराबिहार

सारण में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

  • परदेश से कमाकर लौटे मनु की घर पहुँचने से पहले हुई मौत

छपरा। जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर बंगराघाट पुल मार्ग पर चकिया गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गयी वही पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया .मृत युवक चकिया गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ बैठा का 24 वर्षीय अविवाहित पुत्र मनु बैठा बताया जाता है .घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनु परदेश से अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए मड़वा बसहिया गांव आया हुआ था . शादी समारोह खत्म होने के बाद वह अपने भतीजे आदित्य कुमार बैठा के साथ शुक्रवार की शाम बाइक से अपने घर लौट रहा था . इसी दौरान घर से कुछ दूर पहले उसके बाइक की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी .घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं घायल युवकों को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाये जहां चिकित्सकों ने मनु बैठा को मृत घोषित कर दिया . वही घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया .युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया . युवक के मौत की खबर मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस सीएचसी पहुँची एवं शव को कब्जे में कर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया .पोस्टमार्टम के बाद मनु का शव जैसे ही चकिया पहुँचा परिजनों में चीत्कार मच गया .परिजनों के करुण चीत्कार से उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी .मृतक तीन भाइयों में मांझिल था एवं अगले साल उसकी शादी होनेवाली थी .

advertisement
advertisement

Related Articles

Back to top button
close