छपरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ो मरीजों का हुआ ईलाज

छपरा स्वास्थ्य

छपरा। शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी के दुर्गा मंदिर में मंगलवार को तेतरी देवी मेमोरियल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने किया.जिसमें सैकड़ो जरूरतमंद मरीजों का जांच कर परामर्श दिया गया. इस दौरान ईसीजी, बीपी, शुगर, किडनी व खून की जांच की गई। शिविर में कोलकाता के बिड़ला अस्पताल के डॉ रोहित कुमार कार्डियोलॉजी, डॉ प्रिया कुमारी मौजूद ने अपनी सेवा दी. निःशुल्क चिकत्सा शिविर को सम्बोधित करते हुए विधायक सीएन गुप्ता ने बताया की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें और किसी भी प्रकार की बीमारी को हल्के में न लें।उन्होंने कहा कि हम सबको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।

डॉ रोहित कुमार ने बताया की दिल से जुड़ी बिमारी के मामले आजकल तेजी से बढ़ रहे हैं। अव्यवस्थित जीवनशैली और खानपान ने हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम बढ़ा दिया है। खानपान की खराब आदत और शिथिलतापूर्ण जीवनशैली | इन समस्याओं का निवारण आसानी से किया जा सकता है, पर हर कोई सेहत को लेकर सजग नहीं होता और चिकित्सकों के परामर्श पर ध्यान नहीं देता। यही कारण है कि हृदय से संबंधित समस्याएं बढ़ रही हैं।

डॉ प्रिया ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में अपनी दिनचर्या पर खास ध्यान देने की जरुरत है। प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट पैदल चलें और संयमित भोजन करें। आधुनिकता की दौर में बीमारियां तेजी से बढ़ी है। इसके प्रति लोगों को जागरुक होने की जरुरत है। नाश्ता में सलाद व मौसमी फल का सेवन अवश्य रुप से करें। वहीं तले व मीठा भोजन से बचे।

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के तरफ से आंख का भी चेकअप किया गया. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी चंदन कुमार गुप्ता ने की. इस मौके पर कुष्णा गुप्ता, ओमप्रकाश जी, राजेशनाथ गुप्ता, जितेंद्र सिंह, ब्रज भूषण ओझा, धर्मनाथ पिंटू मौजूद थे.