
प्रयागराज/मुजफ्फरपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रयागराज रामबाग और मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 12537/12538 प्रयागराज रामबाग–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का विस्तार अब प्रयागराज जंक्शन तक कर दिया गया है।
इससे उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे के इस फैसले से यात्री अब सीधे प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन पकड़ सकेंगे, जिससे उन्हें शहर के भीतर अतिरिक्त यात्रा से निजात मिलेगी।
Railway Double Line Project: बिहार में यहां 2270 करोड़ की लागत से रेल लाइन का होगा दोहरीकरण, 200 गांवों को होगा लाभ |
2 जुलाई से होगा मार्ग विस्तार
गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 02 जुलाई, 2025 से प्रयागराज जं. से चलाई जायेगी तथा गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 30 जून, 2025 से प्रयागराज जं. तक चलाई जायेगी। मार्ग विस्तार के फलस्वरूप यह गाड़ी चलाई जायेगी। यह ट्रेन प्रयागराज रामबाग से बनारस, गोरखपुर, देवरिया सदर, बगहा, चनपटिया और बेतिया के रास्ते मुजफ्फरपुर तक चलती है।
यहां देखिए समय-सारणी और रूट
12538 प्रयागराज जं.-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 02 जुलाई, 2025 से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को प्रयागराज जं. से 04.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग से 05.10 बजे तथा अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत समयानुसार होते हुये मुजफ्फरपुर 18.10 बजे पहुँचेगी।
12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस 30 जून, 2025 से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत समयानुसार होते हुये दूसरे दिन प्रयागराज रामबाग से 08.30 बजे छूटकर प्रयागराज जं. 08.55 बजे पहुँचेगी।
Railway News: ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेलवे का बड़ा कदम, कोचों में लगेंगे हाई-टेक CCTV और पैनिक बटन |
नाम और नंबर में बदलाव भी तय
रेलवे ने यह भी घोषणा की है कि 1 सितंबर 2025 से इस ट्रेन के नाम और नंबर में बदलाव किया जाएगा:
| वर्तमान नंबर | नया नंबर (01 सितंबर से) | रूट |
|---|---|---|
| 12538 | 14112 | प्रयागराज जं.–मुजफ्फरपुर |
| 12537 | 14111 | मुजफ्फरपुर–प्रयागराज जं. |
रूट और ठहराव
यह ट्रेन प्रयागराज रामबाग, बनारस, गोरखपुर, देवरिया सदर, बगहा, चनपटिया, बेतिया होते हुए मुजफ्फरपुर तक जाएगी। रास्ते में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ आरंभ और अंतिम स्टेशन को बढ़ाया गया है।
Railway Track Project: छपरा से भटनी तक 128KM लंबे तीसरी और चौथी रेल लाइन होगा विस्तार |
रेलवे का उद्देश्य
रेलवे की इस पहल से प्रयागराज, बनारस, गोरखपुर, बगहा और मुजफ्फरपुर के यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के लंबी दूरी की यात्रा का सीधा और सुलभ विकल्प मिलेगा। इससे ट्रेन पकड़ने के लिए अब लोगों को रामबाग जाने की जरूरत नहीं होगी, वे सीधे प्रयागराज जंक्शन से यात्रा शुरू कर सकेंगे।
यात्रा से पहले लें जानकारी
रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे नए टाइम टेबल और नंबर को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं। टिकट बुकिंग और जानकारी के लिए IRCTC या 139 हेल्पलाइन का सहारा लें।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
करियर – शिक्षाJanuary 7, 2026Job Mela: छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका, 98 पदों पर होगी भर्ती, 19 हजार सैलरी प्रतिमाह मिलेगी
क्राइमJanuary 7, 2026Saran Crime News: सारण में मठ-मंदिरों में चोरी के सभी मामलों पर पुलिस का खुलासा, रिपोर्ट किया सार्वजनिक
छपराJanuary 7, 2026सारण DM ने की बड़ी पहल, अब इंजरी रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन, जानिए कैसे बदलेगी न्यायिक प्रक्रिया
क्राइमJanuary 7, 2026सारण में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी शाखा में धावा बोलकर लूट ली 1.86 लाख रूपये, मौके पर पहुंचे SSP







