छपरा और बलिया वालों के लिए खुशखबरी: गोंदिया से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेलवे प्रशासन ने होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए गोंदिया-छपरा-गोंदिया होली विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन गोंदिया से 12 मार्च, 2025 को और छपरा से 13 मार्च, 2025 को एक ही फेरों के लिए चलेगी।

08863 गोंदिया-छपरा होली विशेष गाड़ी

गोंदिया से 12 मार्च, 2025 को शाम 5:00 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापरा, शहडोल, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया सहित प्रमुख स्टेशनों से होते हुए 19:00 बजे छपरा पहुंचेगी।

08864 छपरा-गोंदिया होली विशेष गाड़ी (वापसी यात्रा)

वापसी यात्रा में यह ट्रेन 13 मार्च, 2025 को छपरा से रात 10:15 बजे प्रस्थान करेगी और बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज, सतना, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेण्ड्रा रोड, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित प्रमुख स्टेशनों से होते हुए गोंदिया 23:45 बजे पहुंचेगी।

कोचों की संख्या और प्रकार

इस विशेष ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एल.एस.एल.आर.डी., जनरेटर सह लगेज यान, साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।

रेलवे द्वारा यह विशेष गाड़ी होली पर्व के दौरान यात्रियों को यात्रा की अधिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से चलायी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकें।