
छपरा। सारण के कोपा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने कोपा चंवर के एक गड्ढे में एक अज्ञात युवक का सिरकटा शव पड़ा देखा। देखते ही देखते घटना की सूचना पूरे इलाके में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलने पर कोपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
पहचान छिपाने के लिए की गई है सिर धड़ से अलग
शव की स्थिति देखकर यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि युवक की किसी और जगह निर्मम तरीके से हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। अपराधियों ने मृतक की पहचान छिपाने के इरादे से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 18 साल के आसपास होगी। पुलिस ने शव की तस्वीर और जानकारी सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों पर जारी कर पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों ने सबसे पहले देखा शव
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह खेत-चंवर की ओर गए लोगों ने गड्ढे में शव देखा। जैसे ही खबर फैली, मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है।
‘हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका गया’
कोपा थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को छिपाने के उद्देश्य से गड्ढे में फेंका गया था। उन्होंने कहा कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है और आसपास के थानों से संपर्क कर गुमशुदगी की तस्दीक कराई जा रही है।
CCTV फुटेज और फोरेंसिक जांच जारी
थाना अध्यक्ष ने आगे कहा कि घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा कर फोरेंसिक टीम को भेजा जाएगा। पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है, ताकि घटना से जुड़े सुराग हाथ लग सकें। आशंका जताई जा रही है कि हत्या आपसी रंजिश या किसी गंभीर विवाद के चलते की गई हो सकती है।
ग्रामीणों में भय का माहौल
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदात उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं, लेकिन वास्तविक कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।