
छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु 05044 गाजीपुरसिटी-गुवाहाटी एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गाजीपुर सिटी से 08 मार्च, 2025 को इकहरी यात्रा केलिये निम्नवत किया जायेगा।
05044 गाजीपुर सिटी-गुवाहाटी एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2025 को गाजीपुर सिटी से 17.45 बजेप्रस्थान कर बलिया से 18.40 बजे, छपरा से 19.45 बजे, हाजीपुर से 21.55 बजे, शाहपुर पटोरी से 22.42 बजे, बरौनीसे 23.55 बजे, दूसरे दिन खगड़िया से 00.54 बजे, कटिहार से 03.50 बजे, किशनगंज से 05.46 बजे, न्यू जलपाईगुड़ीसे 07.50 बजे, न्यू कोचबिहार से 09.50 बजे, न्यू अलीपुरद्वार से 10.12 बजे, न्यू बंगाईगाँव से 12.07 बजे तथा रंगियासे 14.12 बजे छूटकर गुवाहाटी 15.45 बजे पहुँचेगी।





इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा शयनयान श्रेणी के 12 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
Publisher & Editor-in-Chief