छपरा। शिक्षा के क्षेत्र में एक नई और सशक्त पहल के रूप में शहर के रामकृष्णपुरी (श्याम चक) स्थित Decent Public School का भव्य उद्घाटन एकमा के विधायक धूमल सिंह के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में विद्यालय परिवार, अभिभावकगण, शिक्षाविदों एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूरे आयोजन में शिक्षा को लेकर उत्साह और उम्मीद का माहौल देखने को मिला।
आधुनिक तकनीक से युक्त और संस्कार आधारित शिक्षा प्रदान करना उद्देश्य
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार ने विद्यालय की अवधारणा और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि Decent Public School का लक्ष्य छपरा और आसपास के ग्रामीण–शहरी क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक तकनीक से युक्त और संस्कार आधारित शिक्षा प्रदान करना है, ताकि सभी वर्गों के विद्यार्थियों को समान शैक्षणिक अवसर मिल सकें और वे प्रतिस्पर्धी युग में आगे बढ़ सकें।
शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की सबसे मजबूत नींव
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक धूमल सिंह ने कहा कि “शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की सबसे मजबूत नींव है। अच्छे विद्यालय अच्छे नागरिक तैयार करते हैं।” उन्होंने Decent Public School की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिक्षण संस्थान क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को दिशा देने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विद्यालय के सुरक्षित, स्वच्छ एवं अनुशासित वातावरण, आधुनिक कक्षाओं तथा उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं की प्रशंसा की।
advertisement
कक्षा 1 से 8 तक CBSE पैटर्न पर शिक्षा
Decent Public School में कक्षा 1 से 8 तक CBSE पैटर्न पर शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय में अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक, खेलकूद और सह-शैक्षणिक गतिविधियों की समुचित व्यवस्था, साप्ताहिक मूल्यांकन प्रणाली, तथा सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय और आरके मिशन जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की तैयारी के लिए विशेष मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में CCTV निगरानी एवं ट्रांसपोर्ट सुविधा भी सुनिश्चित की गई है।