छपरा। छपरा में रोजगार के लिए आप भटक रहें है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बेरोजगार युवक-युवतियों को सुनहरा मौका मिलने वाला है। श्रम संसाधन विभाग द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के तत्वाधान में 1 नवंबर और 2 नवंबर को राजेन्द्र कॉलेज छपरा के प्रांगण में दो दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय नियोजन-सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 30 कम्पनियों के द्वारा भिन्न-भिन्न पदों पर बेरोजगारों का चयन किया जाएगा।
इस मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बिहार के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। जो आवेदक अभी तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हैं वो अपना निबंधन www.ncs.gov.in पर करवा लें, अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय से संम्पर्क करें। इस मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा योग्यता का प्रमाण पत्र एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज के फोटो लाना आवश्यक है।
इस नियोजन मेला में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है। बताया गया कि इस मेले में Textiles, Security, Insurance, Marketing, Manufacturing, etc से सबंधित राज्य एवं राज्य से बाहर की कम्पनियों भाग ले रही है।
Publisher & Editor-in-Chief