छपरा। बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा “संकल्प” योजना अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन -सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा ।
जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी के द्वारा बताया गया कि बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित “संकल्प” योजना के अंतर्गत श्रम संसाधन विभाग , बिहार , पटना के तत्वाधान में उपनिदेशक (नियोजन) तिरहुत एवं सारण प्रमंडल के द्वारा दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन -सह- मार्गदर्शन मेला रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के मैदान में 18 एवं 19 अक्टूबर 2024 को निर्धारित है ।
इस मेले में बिहार एवं अन्य राज्यों की 30 निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल होंगी ।
इस मेले में भाग लेने के इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा, फोटोग्राफ, शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र ,अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र के साथ नियोजन मेला में आमंत्रित हैं l नियोजन मेला में भाग लेने हेतु बिहार के किसी भी नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है l वैसे आवेदक जो अभी तक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन नहीं करवाए हैं , अपना निबंधन www.ncs.gov.in पर कर लें।
नियोजन मेला में केवल निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग ले रही हैं l रिक्ति एवं नियुक्ति की शर्तें तथा चयन के मापदंड के लिए नियोक्ता कंपनी जिम्मेदार होंगे। यह नियोजन मेला पूर्णतः नि:शुल्क है l
Publisher & Editor-in-Chief