छपरा। छपरा में लड़की के पेट से ऑपरेशन कर डॉक्टर ने ट्यूमर को निकाला है। लड़की पेट में करीब पांच लीटर पानी जमा हो गया था। जिससे उसके जान को भी खतरा था। लेकिन छपरा शहर के भगवन बजार थाना रोड स्थिति द सर्जन हॉस्पिटल में युवती का सफल ऑपरेशन कर एक किलो का ट्यूमर को निकाला गया और उसकी जान बचायी गयी। सारण जिला के जनता बाजार थाना क्षेत्र के राम कुमार प्रसाद की 20 वर्षीय पुत्री पुजा कुमारी (काल्पनिक) के पेट में दर्द के शिकायत होने पर द सर्जन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉ अमित रंजन के जांच उपरांत पता चला की उसके पेट में बड़ा-सा मांस बढ़ गया है।
जिसके बाद द सर्जन हॉस्पिटल के संस्थापक एवं लैपेरोस्कोपिक एवं कैंसर सर्जन डॉ अमित रंजन ने सर्जरी कराने की सलाह दी। उसके बाद परिजन तैयार हुए और एक मेडिकल टीम बनाकर करीब घंटो के प्रयास के बाद युवती के सफल ऑपरेशन कर एक किलो का पेट से ट्यूमर निकाला गया।
पेट में था पांच लीटर पानी:
डॉ अमित रंजन इसके बारे जानकारी देते हुए बताया कि पेट में ट्यूमर के साथ करीब पांच लीटर तक पानी भरा था जो ऑपरेशन के दौरान निकाला गया। युवती फिलहाल स्वस्थ्य है. उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों ने बताया कि इसके पेट में काफी दिनों से दर्द कि शिकायत थी लेकिन मेडिकल से या ग्रामीण चिकित्सकों से दिखा कर दवा लेकर खिला दिया जाता था लेकिन हाल के दिनों में काफी दिक्कत और पेट दर्द बढ़ गया था जिसके बाद हम लोंग यहा पहुंचे है।
ऑपरेशन नहीं होने पर जा सकती थी जान:
डॉ अमित रंजन ने बताया कि युवती का हालत कृटिकल था समय पर ऑपरेशन नहीं होने पर उसकी जान जा सकती थी और ट्यूमर से कैंसर का रूप ले लेता। अब वो ठीक है। एक उदरपेट की परत में असामान्य कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं, जिससे ट्यूमर बनने लगता है। मेडिकल टीम में डॉ अमित रंजन, डॉ संजीव जायसवाल, मुन्ना कुमार, धंनंजय असिस्टेंट मौजूद थे.
Publisher & Editor-in-Chief