सारण लोकसभा चुनाव: इलेक्शन मोड में आया जिला प्रशासन, 22 कोषांग गठित

छपरा बिहार राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को कोषांगों का गठन किया. विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग कुल 22 कोषांग बनाए गए हैं. जिनमें कार्मिक और मानव बल प्रबंधन, प्रशिक्षण, इवीएम, सामग्री, वाहन, बज्रगृह सह मतगणना, विधि वयवस्था, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय लेखा, मतपत्र व डाक मतपत्र, नाम निर्देशन, प्रेक्षक, मीडिया, अर्द्धसैनिक बल, स्वीप, कम्प्युटिकरण-साइबर सुरक्षा-आईटी, जनशिकायत-सहायता व सी विजिल, कम्युनिकेशन, निर्वाचन, निर्वाचक सूची और सिंगल विंडो कोषांग शामिल हैं. सभी कोषांग के लिए अलग-अलग वरीय प्रभारी, नोडल, सहयोगी पदाधिकारियों को नामित किया गया है.

वहीं प्रयाप्त मात्रा में सहयोगी कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त सुमित कुमार बनाए गए हैं. जबकि अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था नीरज कुमार दास को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. प्रशिक्षण कोषांग की वरीय डीडीसी प्रियंका रानी और नोडल भूमि सुधार उप समाहर्ता गौरव शंकर को, इवीएम कोषांग के वरीय नगर आयुक्त सुमित कुमार को और जिला अल्पसंख्यक कल्याण (सम्पूर्ण जिला), जिला सहकारिता पदाधिकारी हरिशंकर कुमार (परसा केंद्र व जिला) तथा अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी मढ़ौरा (मढ़ौरा डिस्पैच केंद्र) के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

सामग्री कोषांग के वरीय अपर समाहर्ता लोक शिकायत संजय कुमार और नोडल जिला आपूर्ति पदाधिकारी कमर आलम बनाए गए हैं. वाहन कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था नीरज कुमार दास और जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी को नोडल, बज्रगृह सह मतगणना कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम और नोडल वरीय कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप को बनाया गया है.

विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था नीरज कुमार दास और नोडल विशेष कार्य पदाधिकारी मनीष कुमार को बनाया गया है. आदर्श आचार संहिता कोषांग के वरीय अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था नीरज कुमार दास और नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता राजीव कुमार को बनाया गया है.

निर्वाचन व्यय कोषांग की वरीय डीडीसी प्रियंका रानी और नोडल राज्यकर संयुक्त आयुक्त सिरिल बेक, मतपत्र-डाक मतपत्र के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण संजय कुमार और नोडल पदाधिकारी वरीय कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार और सहायक कोषागार पदाधिकारी संजय कुमार सुमन को बनाया गया है. नाम निर्देशन कोषांग के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त सुमित कुमार (महाराजगंज) तथा अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम (सारण) और नोडल पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को बनाया गया है.

प्रेक्षक कोषांग के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त और नोडल जिला अवर निबंधक गोपेश कुमार चौधरी को बनाया गया है. मीडिया कोषांग की वरीय प्रभारी डीडीसी प्रियंका रानी और नोडल जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को बनाया गया है. केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल कोषांग का वरीय अपर समाहर्ता लोक शिकायत संजय कुमार और नोडल निदेशक डीआरडीए कैयूम अंसारी, उत्पाद अधीक्षक तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को बनाया गया है. स्वीप कोषांग की वरीय प्रभारी डीडीसी प्रियंका रानी और नोडल डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को बनाया गया है.

कम्प्युटिकरण-साइबर सुरक्षा-आईटी कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था नीरज कुमार दास और नोडल जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी तारणी कुमार को बनाया गया है. कर्मचारी कल्याण कोषांग के वरीय प्रभारी नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार और नोडल जिला कल्याण पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार को बनाया गया है. जिन शिकायत-सहायता व सी विजिल कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता लोक शिकायत संजय कुमार और नोडल पदाधिकारी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रमोद कुमार को बनाया गया है. कम्युनिकेशन प्लान कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम को और नोडल पदाधिकारी जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी तारणी कुमार व अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी को बनाया गया है. निर्वाचन कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम और नोडल पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को बनाया गया है.

निर्वाचक सूची कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम और नोडल उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को बनाया गया है. सिंगल विंडो कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता लोक शिकायत संजय कुमार और जिला पंचायत राज पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह की नोडल बनाया गया है. सभी कोषांग में प्रयाप्त संख्या में सहयोगी पदाधिकारी और कर्मियों को नामित किया गया है. सभी कोषांग के कार्य और दायित्व को विस्तार से बताते हुए आवश्यक निदेश दिए गए हैं.